कोरबा। उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के कैलेंडर का विमोचन किया। कोहड़िया स्थित निज निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के वर्ष 2026 के नवीन कैलेंडर का विमोचन कर सभी को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर फेडरेशन के तरुण प्रकाश वैष्णव, विपिन यादव, विनोद सांडे, लव चौहान, चंद्रकांत पांडे सहित अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।