Home छत्तीसगढ़ 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी तेज रफ्तार कार, जानलेवा हादसे...

30 फीट गहरी खाई में जा गिरी तेज रफ्तार कार, जानलेवा हादसे के बाद कार में लगी आग में जलकर दो की मौत

290
0
Oplus_16908288

कोरबा। जिले के मोरगा पुलिस चौकी अंतर्गत मंगलवार देर रात एक जानलेवा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई। जिससे उसमें सवार दो युवकों की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक तातापानी महोत्सव के लिए निकले थे। आने जाने वाले राहगीरों ने जब जलती हुई कार देखी तो मौके से पुलिस को सूचित किया।

घटना मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तोरवा निवासी गोपाल चंद्र (42) और अरुण सेन (36) तातापानी गांव में चल रहे महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। मदनपुर नाला पुल के पास कार (सीजी-10-बीएफ-167) बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।

मौके से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने जलती हुई कार देखकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जो बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here