Home छत्तीसगढ़ घुटनों का पुराना दर्द, सीढ़ियां पहाड़ लगें, कंधा जाम हो या कमर-गर्दन का...

घुटनों का पुराना दर्द, सीढ़ियां पहाड़ लगें, कंधा जाम हो या कमर-गर्दन का दर्द, TP नगर गुरुद्वारा में लगने वाले हेल्थ कैंप में मिलेगा हर मर्ज का इलाज

142
0

आयोजक संस्थान कोरबा स्पाइन एवं ज्वाइंट क्लिनिक के संचालक डॉ विवेक अरोड़ा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर गुरुद्वारा में लगने वाले शिविर में प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉ. हर्षित गोयनका एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ आयुष अरोड़ा सेवाएं प्रदान करेंगे।

कोरबा। कोरबा स्पाइन एवं ज्वाइंट क्लिनिक द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ट्रांसपोर्ट नगर के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉ. हर्षित गोयनका एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ आयुष अरोड़ा की सेवाएं मिल सकेंगी।

शिविर के आयोजक एवं कोरबा स्पाइन एवं ज्वाइंट क्लिनिक के संचालक डॉ. विवेक अरोड़ा ने बताया कि यह शिविर शनिवार 24 जनवरी 2026 को गुरुद्वारा टी.पी. नगर, में आयोजित होगा, जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। डॉ अरोड़ा ने शिविर में आने वालों से आग्रह किया है कि बेहतर इलाज के लिए अपने पुराने एक्स-रे, MRI और मेडिकल रिपोर्ट्स अवश्य साथ लाएं।


डॉ. हर्षित गोयनका (स्पाइन सर्जन) – इनका होगा समाधान…

कमर दर्द व गर्दन दर्द

हाथ-पैरों में झुनझुनी/सुन्नपन (सायटिका)

स्लिप डिस्क (स्लिप डिस्क) की समस्या

चलने-फिरने या झुकने में तकलीफ

दूरबीन विधि (एंडोस्कोपिक) विशेषज्ञ


डॉ. आयुष अरोड़ा (ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) – इनका होगा समाधान…

घुटनों का पुराना दर्द व सूजन

सीढ़ियां चढ़ने-उतरने में असमर्थता

कंधा जाम होना (फ्रोजन शोल्डर)

खेल-कूद की चोटें व लिगामेंट इंजरी

रोबोटिक सर्जरी स्पेशलिस्ट


पंजीकरण अनिवार्य (7999343934)

शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। साथ ही बेहतर इलाज के लिए अपने पुराने एक्स-रे, म.र.ई और मेडिकल रिपोर्ट्स अवश्य साथ लाएं। पंजीकरण के लिए इस नंबर (7999343934) पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here