Home छत्तीसगढ़ कॉलेज स्टूडेंट्स ने रंग-बिरंगी रंगोली व सुन्दर पेंटिंग से समझाया मतदान का...

कॉलेज स्टूडेंट्स ने रंग-बिरंगी रंगोली व सुन्दर पेंटिंग से समझाया मतदान का महत्व और SIR की जरुरत

62
0

निर्वाचन विभाग के निर्देश अनुसार कमला नेहरु महाविद्यालय में SIR एवं मतदाता जागरुकता पर रंगोली एवं चित्रकला स्पर्धा आयोजित

कोरबा। मतदान न केवल हमारा अधिकार है, प्रत्येक वोट में देश की तस्वीर बदलने की ताकत भी होती है। यही संदेश देते हुए कमला नेहरु महाविद्यालय में गुरुवार को एसआईआर एवं मतदाता जागरुकता पर रंगोली एवं चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई। प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में आयोजित स्पर्धा में रंग-बिरंगी रंगोली एवं खूबसूरत चित्रों के माध्यम से प्रतिभागी विद्यार्थियों ने मतदाता के अधिकार एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में वोटों के महत्व को परिलक्षित किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के आदेशानुसार 20 से 24 जनवरी तक नुक्कड़ नाटक,रंगोली, चित्रकला एवं अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को कमला नेहरु महाविद्यालय के बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित रंगोली एवं चित्रकला में भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने महाविद्यालय परिसर पिरोई गई रंगोली का अवलोकन किया और उनकी प्रस्तुति की सराहना करते। इस दौरान उन्होंने मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। डाॅ बोपापुरकर ने कहा कि एसआईआर के उद्देश्य और महत्व से हर भारतीय नागरिक को परिचित होना आवश्यक है। यह देश के बेहतर कल के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा पूर्ण की जा रही एक अनिवार्य प्रक्रिया है। इससे हर मतदाता जुड़ सके, इसकी प्रक्रिया को समझ सकें, यही उद्देश्य लेकर यह गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिसमें महाविद्यालय परिवार की ओर से पूर्ण योगदान दिया जा रहा है। चित्रकला स्पर्धा के निर्णायक की जिम्मेदारी भूगोल विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, फाॅरेस्ट्री विभागाध्यक्ष डाॅ सुनील तिवारी ने निभाई। चित्रकला स्पर्धा में बीएड प्रथम वर्ष के छात्र मुरारीलाल प्रथम, बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा कंवर द्वितीय एवं बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा संजू तृतीय स्थान पर रही। रंगोली स्पर्धा के निर्णायक मंडल में जूलाॅजी की विभागाध्यक्ष डाॅ सुनीरा वर्मा, काॅमर्स की सहायक प्राध्यापक श्रीमती मनीषा शुक्ला, इतिहास की सहायक प्राध्यापक डाॅ सुशीला कुजूर शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल समाज कार्य की विभागाध्यक्ष डाॅ विमला सिंह एवं भूगोल की सहायक प्राध्यापक डाॅ ललिता साहू ने योगदान दिया। रंगोली स्पर्धा में ग्रुप -1 में ज्योति पटेल, गंगा कंवर, पल्लवी पटेल प्रथम, द्वितीय स्थान पर ग्रुप-2 से संजू, सुमन व नेहा और ग्रुप-3 से भगवति, भाग्यलक्ष्मी व मंजू तृतीय स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here