कोरबा। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार कोरबा जिले में भी 25 जनवरी अंडर-15 एवं 19 बालिका/महिला क्रिकेट टीम का सलेक्शन ट्रायल्स सीएसईबी कोरबा पूर्व मैदान में प्रातः 10:30 बजे से रखा गया है।
राज्य क्रिकेट ने निर्देशानुसार सिलेक्शन ट्रायल्स में कट ऑफ डेट निम्नानुसार है
1. अंडर-15 वर्ग हेतु दिनांक 01.09.2011 से 31.08.2014 होना आवश्यक है ।
2. अंडर-19 वर्ग हेतु दिनांक 01.09.2007 रखा गया है।
सलेक्शन ट्रायल्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपना पंजीयन कराना और निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करना अति आवश्यक है।
1. जिला क्रिकेट संघ का पंजीयन, 02 नग नवीनतम पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्राफ।
2. पिछले 06 वर्षों की अंकसूची कलर प्रिंट
3. डिजीटल (क्यू.आर.कोड सहित) एवं मैनुअल जन्म प्रमाण पत्र।
4. पी.वी.सी. आधार कार्ड (नवीनतम फोटो सहित)
5. पेन कार्ड।
चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों को स्वयं के कीट में उपस्थित होना आवश्यक है ।कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कोरबा जिले के लिए चयन में शामिल होने वाले समस्त महिला क्रिकेट खिलाडीयो को
चयन प्रक्रिया में बतौर चयनकर्ता श्रीमती सोनाली सेनापति,सुश्री चंचल व युवराज सिंह,विशाल दुबे (कोच) उपस्थित रहेंगे वही दिनांक 25.01.2026 को सीएसईबी मैदान बुधवारी कोरबा में समय पर उपस्थिति होना सुनिश्चित की जा सके । चयन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बी. बी साहू 8770440876 से संपर्क का सकते है।