Home छत्तीसगढ़ हार्मनी पब्लिक स्कूल दादरखुर्द में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम,...

हार्मनी पब्लिक स्कूल दादरखुर्द में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, बच्चों को किया गया सम्मानित

92
0

कोरबा। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हार्मनी पब्लिक स्कूल, दादरखुर्द में देशभक्ति, उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण भव्य आयोजन संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान, राष्ट्रगान और बच्चों की देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों से गूंज उठा।

इस अवसर पर ध्वजारोहण नीलू राय द्वारा किया गया। उनके साथ श्वेता दुबे, गीता, नेहा सिन्हा, सुमन श्रीवास्तव एवं पवन सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे समूचा वातावरण देशप्रेम की भावना से भर उठा।

कार्यक्रम विद्यालय की प्राचार्या निवेदिता विनायक के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस दौरान उप-प्राचार्या अरुणा मसीह सहित विद्यालय का समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

कार्यक्रम में शिक्षिकाएँ सीमा साहू, फूल शहजादी, अंजली साहू, आसमा खातून, वर्षा भारद्वाज, अनीता कंवर, अहाना ठाकुर एवं पूनम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। बच्चों के आत्मविश्वास और उत्साहपूर्ण प्रदर्शन की उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार (गिफ्ट) प्रदान किए गए। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बनता था। शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और राष्ट्रप्रेम की भावना मजबूत होती है।

प्राचार्या निवेदिता विनायक ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और संस्कारों के साथ आगे बढ़ने तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

पूरा कार्यक्रम सौहार्द, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और हार्मनी पब्लिक स्कूल दादरखुर्द का यह आयोजन सभी के लिए स्मरणीय बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here