शासकीय महाविद्यालय करतला के प्राचार्य मृगेश कुमार यादव ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खो खो भारत की मिट्टी से जुड़ा खेल है।
कोरबा। शासकीय महाविद्यालय करतला द्वारा परिक्षेत्र स्तरीय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल स्टेडियम करतला में किया गया। प्रतियोगिता में कोरबा जिले से 5 टीमों में शासकीय ई. वी. पी. जी. महाविद्यालय कोरबा, स्व प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा , शासकीय महाविद्यालय पाली, शासकीय महाविद्यालय करतला , कमला नेहरू महाविद्यालय- कोरबा ने सहयोगिता की। परिक्षेत्र स्तरीय खो- खो प्रतियोगिता (पुरुष) का फाइनल मैच शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा एवं स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा के मध्य हुआ। दोनों के बीच काफी रोमांचक मैच हुआ। प्रतियोगिता के विजेता शासकीय महाविद्यालय भैंसमा की टीम एवं उपविजेता पीजी कॉलेज कोरबा की टीम रही। कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत समाजसेवी आकाश कुमार सक्सेना एवं अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मृगेश कुमार यादव ने की। वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी बोगीशंकर राव कार्यक्रम को सफलता पूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य मृगेश कुमार यादव ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खो खो भारत की मिट्टी से जुड़ा खेल है। इसमें सहभागिता करना गौरव का विषय है। मुख्य अतिथि के रूप में आकाश सक्सेना उपस्थित रहे । उन्होंने खेलों को जीवन का अनिवार्य अंग बताया। मंच संचालन डॉ. संजय कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण महाविद्यालय ने अपना सहयोग प्रदान किया। संपूर्ण आयोजन का नेतृत्व डॉ. सपना मिश्रा एवं आकाश यादव के द्वारा किया गया। परिक्षेत्र स्तरीय आयोजक महाविद्यालय करतला के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी महाविद्यालय से चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात कोरबा जिले से राज्य स्तरीय टीम अंबागढ़ चौकी में सहभागिता करेगी।