Home छत्तीसगढ़ कप्तान के स्टेटस में इंटरेस्टिंग संदेश…शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, गुजरते साल...

कप्तान के स्टेटस में इंटरेस्टिंग संदेश…शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, गुजरते साल में कहीं आप ही न गुजर…

278
0

theValleygraph.com

जब आप खुद किसी मुकाम पर हों तो फॉलोअर बन ही जाते हैं। अब ऐसे में उनकी जिम्मेदारी भी जरा बढ़ जाती है, क्योंकि हो सकता है कि आपकी कही गई बात किसी की जिंदगी बदल दे या किसी की जिंदगी बचा ले। इसलिए यह अच्छी पहल हो सकती है, कि आप जब भी कोई संदेश दें, अच्छा दें, ऊर्जा और सकारात्मकता से भरपूर हो, जो समाज को सही दिशा की ओर लेकर जाए। कुछ ऐसी ही कोशिश korba के जिला पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला (IPS) के स्टेटस पर देखी जा सकती है। इसमें एक रोचक संयोग बताते हुए उन्होंने क्या लिखा है, आप भी देखें…,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here