आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की जोनल मीटिंग में रखी गई परेशानियां.
रेलवे में कभी भी सेफ्टी से समझौता नहीं किया जा सकता। वर्तमान में नए नए ट्रैक बन रहे हैं, नई लाइनें बिछ रही हैं और नए नए स्टेशन बन रहे हैं। उसके साथ ही गाड़ियां बढ़ रही हैं, जिनका लोड यानी काम का दबाव भी कई गुना बढ़ता जा रहा है। आठ घंटे की ड्यूटी के दौरान विभिन्न स्टेशनों में 36 से 80 ट्रेन गुजरती हैं। जरूरत के विपरीत स्ट्रेंथ कम और काम का लोड ज्यादा होने से लगातार कार्यस्थल पर जमे रहना होता है। आज से दस या 20 साल पहले के समय में एक स्टेशन मास्टर जितनी गाड़ियां संभालता था, मौजूदा समय में सेक्शन और गाड़ियों की संख्या बढ़ जाने लोड काफी बढ़ गया है। पर स्टेशन मास्टरों की पोस्टिंग या कैडर की स्ट्रेंथ है, वह उसके हिसाब से नहीं बढ़ रही है। इससे स्टेशन मास्टर को आराम नहीं मिल पा रहा है।
बिलासपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। स्टेशन मास्टरों की समस्याओं पर बात करते हुए यह स्थिति आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी धर्मवीर सिंह अरोरा ने साझा की। बिलासपुर में रविवार 28 जुलाई को ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (All India Station Masters Association) एसईसीआर जोन की द्विवार्षिक बैठक एवं सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। श्री अरोरा ने कहा कि आज का दिन आइसमा बिलासपुर के लिए आइसमा के इतिहास में स्वर्णिम रहा। सभी के प्रेरणा पुंज कामरेड स्व. पी सिवान पिलई को याद करते हुए धर्मवीर अरोरा (Secretary General/AISMA) के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर SECR आइसमा की SAFETY एवं ZONAL BIANNUAL GENERAL MEETING की सुरुआत की गई। सभा को संचालित करते हुए मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने सेफ्टी पर प्रकाश डाला। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डीके सिंह(Dy CSO) सर,विशिष्ट अतिथि ओपी सिंह (ATM/HQ), आरएस वर्मा (AOM/BSP)सर एवं श्री मनमोहन लाल (AOM/BSP) सर भी उपस्थित रहें। लगभग 150 स्टेशन मास्टर साथियों को सम्बोधित करते हुए अरोरा सर ने अपनी कैडर आइसमा को और मजबूत करने की सलाह दी। साथ ही साथ कई समस्याओं पर भी चर्चा हुई। 5 सेवानिवृत्त आइसमेन साथियों को भी सम्मानित किया गया। सभा को सफल बनाने में तीनों DIVISION के सभी स्टेशन मास्टर साथियों का भरपूर सहयोग मिला। मीटिंग में मौजूदगी दर्ज कराने वाले सभी आइसमेन साथियों का आभार जताया गया।
डिविजनल सेक्रेटरी रहे सीएसएम आनंद गुप्ता अब AISMA बिलासपुर के जोनल कोषाध्यक्ष नियुक्त
रविवार 28 जुलाई 2024 को आयोजित की गई इस बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इस बैठक में AISMA की SECR ZONAL एवं BSP DIVISIONAL बॉडी की नई कार्यकारिणी सदस्यों को चयनित किया गया। नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में जोनल महासचिव का दायित्व मुकेश के श्रीवास्तव बिलासपुर को दिया गया है। सहायक सचिव 1 संतोष कुमार, नागपुर, सहायक सचिव 2 एके बर्नवाल रायपुर, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती प्रार्थना. आर. वासनिक, नागपुर, जोनल अध्यक्ष रविकांत वर्मा, रायपुर, जोनल उपाध्यक्ष राहुल कुमार पांडेय नागपुर, जोनल कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता बिलासपुर, जोनल आंतरिक लेखा परीक्षक ए. वासुदेव रायपुर, जोनल संगठन सचिव मुस्तकीन मंसूरी बिलासपुर एवं वरिष्ठ सलाहकार की जिम्मेदारी जेके अटलखम रायपुर को दी गई है।