रायपुर(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़ की ओर से विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जानी है। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति में संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के प्रशासकीय निर्देशों प्रावधानों एवं संविदा पदों की स्वीकृति अनुसार मिशन वात्सल्य योजना के राज्य में क्रियान्वयन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से 23.08.2024 तक आवेदन आमंत्रित है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी/ जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा, आवेदन हेतु विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। इसके साथ ही अधिकृत वेबसाईट www.cgwcd.gov.in पर भी डिटेल्स देखे जा सकते हैं।
जिला बाल संरक्षण इकाई (गौरेला पेंड्रा मरवाही, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई एवं सक्ती) प्रत्येक जिला बाल संरक्षण इकाई के लिए स्वीकृत पदों का विवरण निम्नानुसार है: –
इसमें किशोर न्याय बोर्ड (गौरेला पेंडा-मरवाही, मोहला मानपुर- अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़- बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई एवं सक्ती) में रिक्त पदों का विवरण भी दर्ज है।
इसके अलावा बालक कल्याण समिति (गौरेला पेंड्रा मरवाही, मोहला मानपुर- अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई एवं सक्ती) में रिक्त पदों का विवरण भी देखा जा सकता है।