गुरुवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों की एक विशेष बैठक रखी गई। शासन द्वारा युक्तियुक्तकारण किए जाने की कवायद पर असहमति जताते हुए इसे रद्द करने पर जोर दिया गया। इसकी बजाय युक्तियुक्तकारण रद्द कर पहले पदोन्नति व स्थानांतरण की प्रक्रिया अपनाए जाने की बात पर सहमति दर्ज कराते हुए प्रयास किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आज 16 अगस्त मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
कोरबा(theValleygraph.com)। जिले में गुरुवार 15 अगस्त को सर्व शिक्षक संगठनों की बैठक रखी गई। बैठक में सभी संगठनों ने युक्तियुक्तकारण की प्रक्रिया को रद्द कर पहले पदोन्नति व स्थानांतरण हो, इसके संबंध में मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में लगभग दर्जनों संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें शुक्रवार 16 अगस्त को शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री के नाम कोरबा जिले के जिलाधीश को ज्ञापन एवं शनिवार 17 अगस्त को सुबह 11:30 बजे उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिले के समस्त शिक्षकों को भी ज्ञापन सौपने के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अव्वाहन किया गया।
बैठक में उपस्थिति दर्ज कराते हुए सहमति प्रदान करने वाले संगठनों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छग सर्व शिक्षक संघ, शालेय शिक्षक संघ, छग राज्य शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन, शिक्षक वेलफेयर एसोशिएशन, छग शिक्षक कांग्रेस, संकुल शैक्षिक समन्वय संघ, टीचर एसोसिएशन, अजाक्स संघ और अपाक्स संघ शामिल है।