पेट्रोल पंप में काम कर परिवार का सहारा बन रही युवती पर बिगड़ी नियत, देर रात घर छोड़ने के बहाने बाइक पर लिफ्ट देकर…


पेट्रोल पंप में मेहनत मशक्कत कर परिवार का सहारा बन रही युवती के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफतार किया है। देर रात ड्यूटी खत्म कर युवती घर जाने की तैयारी में थी। तभी उसके गांव का ही एक युवक पहुंचा और लिफ्ट देने की बात कही। गांव का ही होने के कारण युवती ने विश्वास कर बाइक में बैठ गई। पर युवक ने भरोसा तोड़ दिया और बुरी नियत से उसे वीराने का फायदा उठाकर जंगल की ओर ले जाने लगा। किसी तरह युवती उसके चंगुल से भाग निकली और सहेली से मदद लेकर पुलिस के पास पहुंची। प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।


बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 31-08-2024 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह ईश्वर पेटोल पंप सरकण्डा में काम करती है दिनांक 31-08-2024 के शाम 7-30 बजे पेटोल पंप से अपने घर जाने निकल रही थी उसी समय मोटर सायकल में उसके गांव विंध्यासर का महेश साहू तथा उसका एक दोस्त् पेटोल पंप में आए, महेश साहू प्रार्थिया को अपनी मोटर सायकल से उसके घर छोड देने की बात कही, प्रार्थिया आरोपी महेश साहू की अपनी मोटर सायकल में बैठकर अपने किराए के मकान पुराना बस स्टैण्ड जाने लगी नेहरू चौक के पास पहुंचने पर महेश साहू बोला कि पहले अपने दोस्त को उसके गांव दबेना छोड देते है कहकर दबेना गांव गए उसके दोस्त को छोडने के बाद सम्बलुरी की ओर वापस आ रहे थे तभी महेश साहू अपने मोटर सायकल को पेण्डारी की जंगल की ले गया प्रार्थिया के मना करने पर आरोपी महेश साहु नही माना सूनसान जगह पर अपनी मोटर सायकल से नीचे उतारकर बुरी नियत से प्रार्थिया को छुने पकडने लगा और छेडछाड करने लगा प्रार्थिया द्वारा मना करने पर नही माना प्रार्थिया द्वारा महेश साहू को धक्का मार कर दोडते भागते संबलपुरी स्टेडियम पहुंच कर अपनी बहन को फोन से घटना की जानकारी दी, प्रार्थिया अपने भाई के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 612/2024 धारा 74, 75(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई, महिला संबंधी गंभीर अपराध होने से श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफतार करने निदेर्शित करने पर श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में निरीक्षक दामोदर मिश्रा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी को विंध्यासर से घेरा बंदी कर पकडा गया, आरोपी विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

प्रकरण के विवेचना में एएसआई राजकुमार वस्त्रकार, आर. सुमंत कश्यप , आर. वीरेंद्र कौशिक, आर. अमित पोर्ते का विशेष योगदान रहा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *