कोरबा(theValleygraph.com)। पूरे देश के साथ भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष, स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है | इसी क्रम में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मंडल के कोरबा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितम्बर को रेलवे परिक्षेत्र में व स्वच्छता शपथ के प्रभात फेरी निकाल कर यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड-नाटक की जीवंत प्रस्तुति से यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, कचरे को डस्टबिन में ही डालने, अन्यत्र कचरा नहीं फैलाने खुले में शौच करने की प्रवित्ति को त्यागने तथा शौचालय का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। दूसरे दिन रेलवे स्टेशन पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सफाई कर्मियों के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच, स्वास्थ्य परामर्श और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही रेलवे स्टेशन, कॉलोनियों आदि में सफाई मित्रों को आवश्यक सुरक्षा सामग्री जैसे दस्ताने, मास्क और अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित किए गए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रतिदिन फिटनेस व स्वच्छता से संबन्धित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Related Posts
चक्रधर समारोह रायगढ़ में सम्मानित हुईं डा. अर्चना दीवान
- Aakash Pandey
- September 21, 2023
- 0