Home कोरबा छोटी दिवाली पर अपने अफसरों के लिए CIL का नया जतन, अब...

छोटी दिवाली पर अपने अफसरों के लिए CIL का नया जतन, अब से नए मोबाइल फोन के लिए 30 से 60 हजार तक मिलेगा धन

282
0

दीपावली की पूर्वसंध्या पर सीआईएल (Coal India Limited) के अधिकारियों के लिए एक अच्छी खबर है। उनके लिए लागू मोबाइल फोन की लागत की प्रतिपूर्ति को सीआईएल के विशेष बोर्ड से मंजूरी दे दी गई है। इस सौगात से Coal India Limited के अफसरों को मोबाइल फोन खरीदने अलग-अलग ग्रेड के अनुसार 30 हजार से 60 हजार तक की प्रतिपूर्ति का लाभ मिल सकेगा।


Coal India के अधिकारियों के लिए मोबाइल हैंडसेट की प्रतिपूर्ति के लिए दरों, सीमा में संशोधन करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पिछले दिनों सीआईएल के विशेष बोर्ड में भी इस पर चर्चा हुई थी। प्रबंधन ने राशि बढ़ाने का आश्वासन दिया था, जिस पर मुहर लगा दी गई है।

इस फैसले का लाभ कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के विभिन्न ग्रेड के अधिकारियों को मिल सकेगा। उन्हें सीधे तौर पर अच्छी-खासी रकम का फायदा हो रहा है। मोबाइल एलाउंस की रकम बढ़ा दी गई है। E- 3 ग्रेड के अफसरों को 30 हजार, E-4 से E-6 के लिए 40 हजार, E-7 व E-8 के लिए 50 हजार और E-9 ग्रेड के अधिकारियों को 60 हजार रुपए तक प्रतिपूर्ति राशि प्रदान की जाएगी। Coal India प्रबंधन की ओर से आदेश जारी होते ही जश्न का माहौल है। एलाउंस बढ़ते ही मोबाइल सेल खरीदने के लिए बेहतर मौका भी मिल गया है।


अधिकारियों के लिए मोबाइल हैंडसेट की प्रतिपूर्ति की दरों/ सीमा को निम्नलिखित के अनुसार संशोधित करने का निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here