Home कोरबा आज CM विष्णुदेव की सभा में शामिल होने की प्लानिंग हो तो...

आज CM विष्णुदेव की सभा में शामिल होने की प्लानिंग हो तो पहले पुलिस के इस रूट प्लान को जरूर देख लें, नहीं तो अटक जाएंगे

162
0

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ‘Z+’ (Z Plus) श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। आज जिले के कटघोरा में उनका प्रवास कार्यक्रम है। उनके आगमन के मद्देनजर जिला पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षित और निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाए रखने रूट प्लान जारी किया गया है। पुलिस ने रूट डायवर्जन के साथ-साथ छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए जगह निर्धारित की गई है। इन सभी व्यवस्थाओं का रूट चार्ट भी विभाग की तरफ से जारी किया गया है। अगर आप भी कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं तो इस रूट प्लान का अवलोकन अवश्य कर लेना चाहिए।


पार्किंग व्यवस्था

1. पार्किंग 1 – हाईस्कूल मैदान।

2. पार्किग 2 – आत्मानंद स्कूल मैदान ।

3. पार्किंग 3 – सास्कृतिक भवन ।

4. पार्किंग 4 – एचडीएफसी बैंक के पास


बड़े वाहन डायर्वसन प्वाइंट

1. चकचकवा चौक।

2. जेंजरा चौक।

3. ढेल्वाडीह तिराहा।

4. सुतर्रा तिराहा।

5. कसनियां चौक

अम्बिकापुर-बिलासपुर-कोरबा रोड से जेंजरा रोड होकर आवागमन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here