अब और भी ज्यादा खूबियों के साथ भारत में इस दिन लॉन्च होगी New आइकॉनिक प्रोडक्ट “ऑडी Q7”


तेज रफ्तार लक्जरी कारों का शौक रखने वालों के लिए एक अहम खबर है। खासकर ऑडी जैसे ब्रांड से जुड़े कार प्रेमी रोमांचक राइड के लिए अपनी सीट बेल्ट बांधने की तैयारी कर सकते हैं। दरसल जर्मनी की विश्वप्रसिद्ध लग्जरी कार निर्माता ऑडी (Audi) ने भारत में अपने आइकॉनिक कार नई ऑडी Q7 की बुकिंग शुरू कर दी है। अपने नए अवतार में आज से ठीक 11वें दिन यह 28 नवंबर को भारत में लॉन्च होगी।


नई ऑडी Q7 की असेंबलिंग औरंगाबाद में स्थित SAVWIPL प्लांट में की जा रही है। यह कार भारत में 28 नवंबर को लॉन्च होगी। अपनी पसंदीदा कार बुक करने वाले कार प्रेमी ऑडी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट (www.audi.in) या ‘myAudi connect’ एप के माध्यम से 2 लाख रुपये की शुरुआती बुकिंग राशि के साथ इसे बुक कर सकते हैं।


इस संबंध में ऑडी इंडिया के हेड श्री बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने बताया कि, “ऑडी Q7 हमेशा से हमारा सबसे आइकॉनिक प्रोडक्‍ट रही है और इसे सेलीब्रिटीज समेत सारे लक्षित समूहों ने पसंद किया है। नई ऑडी Q7 के साथ हम ज्‍यादा खूबियाँ लेकर आ रहे हैं, जैसे कि बिल्‍कुल नई एक्‍सटीरियर डिजाइन और नई आकर्षक लाइट्स। उन्होंने कहा कि इंतजार का वक्त बस खत्म होने जा रहा है। कंपनी के औरंगाबाद स्थित समूह प्‍लांट में नई ऑडी Q7 को स्‍थानीय आधार पर असेम्‍बल करना शुरू कर दिया गया है। जिसे इसी महीने 28 नवंबर को लॉन्‍च करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।


 यहां देखें न्यू Audi Q7 के विशेष फीचर्स

+ नई ऑडी Q7 3.0 लीटर वी6 टीएफएसआई इंजन से पावर्ड है, जो 340 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है।

+ मात्र 5.6 सेकंड में 0 से 100 कि.मी./घंटा की गति पकड़ने में सक्षम इस कार की टॉप स्पीड 250 कि.मी./घंटा है।

+ ये कार पांच एक्सटीरियर रंगों में पेशकश होगी: साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथॉस ब्लैक, सामुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट। इसके इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन होंगे: सीडर ब्राउन और सैगा बेज।

+ सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, आठ एयरबैग और एक अपडेटेड ADAS पैकेज शामिल हैं।

+ केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन इंफोटेनमेंट सिस्टम में सुधार किया गया है, जो अब स्पॉटिफाई और अमेज़न म्यूजिक जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, अपग्रेडेड ADAS पैकेज, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेल गेट और अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *