Home क्राइम कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर...

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

180
0
Oplus_131072

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता


छत्तीसगढ़ की राज नगरी यानि राजधानी रायपुर में अपराध का बढ़ता ग्राफ पूरे प्रदेश के लिए चिंता और तनाव का कारण बन रहा है। सिर्फ 80 दिन में 23 हत्या और दुष्कर्म जैसे जघन्य वारदातों के 40 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, यह इस घटना से पता चलता है कि शूटर्स ने जेल के बाहर ही एक युवक को गोली मार दी गई। एक मामले जिंदा जला दिया गया। कहने को कई बहाने हैं, पर आंकड़ों की मानें तो नशेबाजी और मामूली विवाद सबसे बड़ी वजह बनकर उभरे, जिनके चलते इस शहर में औसतन हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात दर्ज किए जा रहे हैं। इसमें प्रदेशभर के लिए चिंता की बात इसलिए है, क्योंकि छत्तीसगढ़ के हर जिले से ज्यादातर बच्चे स्कूलों के बाद उच्च शिक्षा के लिए मेडिकल, मैनेजमेंट इंजीनियरिंग या एग्रीकल्चर की ऊंची तालीम लेने यहीं आते हैं, तीन से चार और पांच साल रहते हैं। ऐसे उनकी सुरक्षा की फिक्र माता पिता के सिर चढ़ना लाजमी है।


रायपुर(theValleygraph.com)। बीते 80 दिन में सामने आए रिकॉर्ड पर गौर करें तो रायपुर में अलग-अलग अपराध के 2000 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इनमें 23 हत्या और 40 दुष्कर्म समेत अन्य अपराध हैं। रायपुर में अपराध ग्राफ बढ़ाने वाले आदतन अपराधियों की हकीकत है। बीते 80 दिन में अलग-अलग थानों में हत्या के 23, हत्या के प्रयास के 20, बलात्कार के 40, धोखाधड़ी के 60, बलवा के 20 और चोरी के 250 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। यद्यपि कत्ल, कत्ल की कोशिश के ज्यादातर मामलों में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है, पर धोखाधड़ी, चोरी, दुष्कर्म और बलवा के ज्यादातर केस में पुलिस के हाथ खाली हैं। अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ रहे, इसलिए महकमे के अफसरों ने सभी थानेदारों को विजुअल पुलिसिंग करने और आदतन अपराधियों पर सख्ती बतरने के निर्देश दिए हैं। जिले के थानेदार लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं। इसके बाद भी क्राइम पुलिस के कंट्रोल से बाहर है।


गली-गली में शराब मिल रही है, लोग पी रहे हैं और लड़ रहे हैं : डॉ चरणदास महंत

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि गली-गली में शराब मिल रही है, लोग पी रहे हैं और लड़ रहे हैं। दो दिनों में ही सिर्फ रायपुर में इसका उदाहरण सामने हैं। धान खरीदी में भी प्रदेश में लड़ाई होने लगी है, चाकू चलाने लगे हैं। महंत ने कहा कि सरकार की सिर्फ आलोचना करना हमारा मकसद नहीं है। जहां सरकार अच्छा काम करेगी हम तारीफ भी करेंगे, गलत कामों पर पीठ पीछे भी आलोचना करेंगे, सामने भी करेंगे।


घोटाले को संरक्षण देने वाली भूपेश सरकार ने गली-गली मोहल्ले में फैला शराब और सूखे नशे का कारोबार : केदार गुप्ता

डॉ महंत के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को बर्बाद करने का काम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार ने किया है। नकली होलोग्राम से शराब की बिक्री की गई और 2200 करोड़ का घोटाला किया गया। घोटाले को संरक्षण देने वाली आपकी सरकार थी। गली-गली मोहल्ले में शराब और सूखे नशे का कारोबार कांग्रेस सरकार में फैलाया गया। भाजपा की सरकार बनी है, अब झाडू लगाकर छोड़ेगी और अपराधियों को सलाखों के पीछे।


शहर में आसानी से मिल रहा सूखा नशा अपराध बढ़ने का बड़ा कारण है : सेवानिवृत पुलिस अफसर राजीव शर्मा

महकमे के सेवानिवृत्त नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा ने बताया, कि रायपुर शहर में आसानी से मिल रहा सूखा नशा अपराध बढ़ने का बड़ा कारण है। गांजा, नशीली टेबलेट और शराब के नशे में आरोपी आवेश में आकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस जब तक नशीली सामग्री बेचने वाले आरोपियों पर नियंत्रण नहीं लगाएगी, तब तक अपराध का ग्राफ नहीं गिर सकता है। क्रिमिनल्स इतने बेलगाम हो चुके हैं कि पुलिस का भी खौफ नहीं दिख रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here