Home छत्तीसगढ़ SECL की भूमिगत खदान में हादसा : ब्लास्टिंग के बाद छत की...

SECL की भूमिगत खदान में हादसा : ब्लास्टिंग के बाद छत की ड्रेसिंग कर रहे 52-53 साल दो श्रमिकों से सिर पर गिरा पत्थर, दोनों की मौत

280
0

छत की ड्रेसिंग के दौरान मनेंद्रगढ़ स्थित SECL की भूमिगत खदान में गंभीर हादसा हुआ है। यहां ब्लास्टिंग के बाद दो श्रमिक ड्रेसिंग कर रहे थे और तभी छत से पत्थर उनके सिर पर गिर गया। हादसे में दोनों श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल मनेंद्रगढ़ स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


मनेंद्रगढ़(theValleygraph.com)। मनेन्द्रगढ़ की SECL कोयला खदान हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार 4/12/2024 को दोपहर 1:15 बजे झिरिया यूजी खदान में -107एल/52आर जंक्शन पर 4जे-6बी डिपिलरिंग पैनल में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। खदान के अंदर ड्रेसिंग के दौरान ये घटना हुई है। सिर पर कोयला गिरने से दोनों श्रमिक घायल हुए थे। उन्हें पानी से बाहर लाकर केंद्रीय अस्पताल मनेंद्रगढ़ भेजा गया। जिले के हसदेव क्षेत्र में एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की झिरिया अंडरग्राउंड खदान में हुई यह दुर्घटना न केवल श्रमिक सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर करती है, बल्कि खनन क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी उठाती है।


छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित राजनगर उपक्षेत्र के झिरिया अंडर ग्राउंड में ये हादसा हुआ है। घटना के बाद खदान में कार्यरत श्रमिकों में भय का माहौल है।


मृतकों का विवरण

1.लखन लाल पुत्र चरकू सिंह, एनईआईएस 23702356, पद: सहायक मिस्त्री, आयु 52 वर्ष 6 माह (जन्मतिथि: 18/05/1972)

2. वाल्टर तिर्की पुत्र एल. तिर्की, एनईआईएस 24857749 पदनाम: ड्रिलर, आयु 53 वर्ष 10 महीने (03/02/1971)


दुर्घटना का कारण: बताया जा रहा है कि छत ब्लास्टिंग के बाद, लखन लाल और वाल्टर द्वारा ड्रेसिंग की जा रही थी। तभी छत का पत्थर उन दोनों पर गिर गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पानी से बाहर लाकर केंद्रीय अस्पताल मनेंद्रगढ़ भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here