शहर के सुभाष चौक इलाके में आज दोपहर एक ऐसी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई, जिसे देखकर यह पता चलता है कि प्यार, अपनत्व और संवेदना का सागर सिर्फ इंसानों की ही नहीं, बेजुबान पशु पक्षियों में भी उमड़ता है। एक ऐसा उदाहरण उस समय पेश हुआ, जब एक बछड़ा कार की चपेट में आ गया। कार के नीचे फंसा बछड़ा घिसटता रहा। इधर उसे बचाने उसकी मां के साथ कई गाएं सड़क पर दौड़ते हुए कार के सामने खड़ी हो गई और उसके चक्कर लगाने लगीं। यह नजारा देख लोग स्तब्ध रह गए और फिर बछड़े को बचाया गया। अब वह सुरक्षित है।
रायगढ़(theValleygraph.com)। दरअसल एक कार चालक ने स्टेशन के पास बछड़े को कुचल दिया और इस दौरान वह बछड़ा कार में ही फंसा रहा। उसी हालत में उसे कार चालक करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए सुभाष चौक तक पहुंच गया। इस दौरान बछड़े की मां और कुछ अन्य गायों के साथ दौड़ती हुई कार के सामने आ कर कार को रोकती है। माजरा समझते हुए आसपास के लोगों ने तत्काल कार में बैठी एक महिला को पहले नीचे उतारा और उसके बाद कार को उठाकर घायल बछड़े को कार के नीचे से निकाल लिया। अब इसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार विश्व हिंदु परिषद के एक पदाधिकारी द्वारा सिटी कोतवाली में पूरी घटना की जानकारी दी और तब पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार को जब्त कर लिया है। साथ ही साथ कार चला रहे चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
विश्व हिंदू परिषद ने ली इलाज की जिम्मेदारी
शहर के सुभाष चौक इलाके में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस मार्मिक घटना का सबसे प्यारा पल यह भी है कि स्थानीय लोगों की मदद से गाय के बछडे को कार के नीचे से निकालकर सीधा इलाज के लिए भेजा है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है और कार के नीचे दबने से उसकी टांग टूट गई है। विश्व हिंदु परिषद के पदाधिकारियों ने घायल बछड़े की इलाज की जिम्मेदारी ली है। साथ ही कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
दुर्घटनाकारित कार जब्त
बताया जा रहा है कि सिटी कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कार को जब्त कर लिया है। साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे की तिथि पर भी दुकानदार से पूछताछ करके उसे अपने कब्जे में ले लिया है। दुकानदार के अनुसार चूकवश उसने सीसीटीवी की तारीख अपडेट नही की थी और यह घटना आज की ही है, जो करीब 11 से 12 बजे की बताई जा रही है। बहरहाल अब पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया है। विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को मानवता को तार-तार करने वाली बताते हुए यह कहा कि समय रहते अगर कार चालक कार को रोक लेता बछड़े की टांग भी सुरक्षित रहती।
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…
कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…
कोरबा एनटीपीसी कोरबा अस्पताल अब इलाज के मामले में मरीजों के साथ भेदभाव नहीं कर…
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने में तेजी लाने के उद्देश्य से परिवहन…