रायगढ़

बछड़े को चपेट में लेकर एक किमी घसीटता रहा चालक और पीछे दौड़ती आई मां के साथ गायों ने रोककर बीच सड़क पर घेर ली कार, नजारा देख…

Share Now

शहर के सुभाष चौक इलाके में आज दोपहर एक ऐसी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई, जिसे देखकर यह पता चलता है कि प्यार, अपनत्व और संवेदना का सागर सिर्फ इंसानों की ही नहीं, बेजुबान पशु पक्षियों में भी उमड़ता है। एक ऐसा उदाहरण उस समय पेश हुआ, जब एक बछड़ा कार की चपेट में आ गया। कार के नीचे फंसा बछड़ा घिसटता रहा। इधर उसे बचाने उसकी मां के साथ कई गाएं सड़क पर दौड़ते हुए कार के सामने खड़ी हो गई और उसके चक्कर लगाने लगीं। यह नजारा देख लोग स्तब्ध रह गए और फिर बछड़े को बचाया गया। अब वह सुरक्षित है।


रायगढ़(theValleygraph.com)। दरअसल एक कार चालक ने स्टेशन के पास बछड़े को कुचल दिया और इस दौरान वह बछड़ा कार में ही फंसा रहा। उसी हालत में उसे कार चालक करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए सुभाष चौक तक पहुंच गया। इस दौरान बछड़े की मां और कुछ अन्य गायों के साथ दौड़ती हुई कार के सामने आ कर कार को रोकती है। माजरा समझते हुए आसपास के लोगों ने तत्काल कार में बैठी एक महिला को पहले नीचे उतारा और उसके बाद कार को उठाकर घायल बछड़े को कार के नीचे से निकाल लिया। अब इसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार विश्व हिंदु परिषद के एक पदाधिकारी द्वारा सिटी कोतवाली में पूरी घटना की जानकारी दी और तब पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार को जब्त कर लिया है। साथ ही साथ कार चला रहे चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


विश्व हिंदू परिषद ने ली इलाज की जिम्मेदारी

शहर के सुभाष चौक इलाके में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस मार्मिक घटना का सबसे प्यारा पल यह भी है कि स्थानीय लोगों की मदद से गाय के बछडे को कार के नीचे से निकालकर सीधा इलाज के लिए भेजा है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है और कार के नीचे दबने से उसकी टांग टूट गई है। विश्व हिंदु परिषद के पदाधिकारियों ने घायल बछड़े की इलाज की जिम्मेदारी ली है। साथ ही कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।


दुर्घटनाकारित कार जब्त

बताया जा रहा है कि सिटी कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कार को जब्त कर लिया है। साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे की तिथि पर भी दुकानदार से पूछताछ करके उसे अपने कब्जे में ले लिया है। दुकानदार के अनुसार चूकवश उसने सीसीटीवी की तारीख अपडेट नही की थी और यह घटना आज की ही है, जो करीब 11 से 12 बजे की बताई जा रही है। बहरहाल अब पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया है। विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को मानवता को तार-तार करने वाली बताते हुए यह कहा कि समय रहते अगर कार चालक कार को रोक लेता बछड़े की टांग भी सुरक्षित रहती।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

6 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago