Korba में ओव्हर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव पर शिकंजा : 347 वाहन चालकों पर कार्यवाही, पुलिस ने वसूला 1.64 लाख जुर्माना, कोर्ट से गाड़ी छुड़ाएंगे नशे में ड्राइव के शौकीन

Share Now

ओव्हर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाते हुए यातायात एवं थाना चौकियों की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। विभिन्न मामलों में कुल 347 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। ओव्हर स्पीडिंग और अन्य मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत इन कार्यवाहियों में 1,64,000 रूपए का समन शुल्क प्राप्त हुआ, जबकि शराब पीकर वाहन चालन वाले प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किए जाएंगे जिसका निराकरण न्यायालय से होगा।


पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर संपूर्ण जिले में ओवर स्पीडिंग एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वीक एंड पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव सड़क दुर्घटनाओं में प्रमुख कारण रहता है जिसे देखते हुए सप्ताहांत में दिनांक 21 एवं 22 दिसंबर को संपूर्ण जिले में यातायात सहित सभी थाने चौकी पुसके प्रभारियों द्वारा फर्राटेदार तथा शराब पीकर वाहन चालन पर कार्यवाही की गई ‌।

अभियान के दौरान ओव्हर स्पीडिंग के 68, शराब पीकर वाहन चलाने पर 70 तथा 229 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की अन्य धाराओं में इस प्रकार कुल 347 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई ।

पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि ओवर स्पीडिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव पर इसी तरह समय समय पर अभियान चलाया जाएगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

सुकून व शुद्धता से भरपूर पर्यावरण और अच्छी सेहत का संदेश लेकर बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कोरकोमा में शंकर खोला तक की ट्रैकिंग

अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर कोरबा जिला बैडमिंटन संघ व एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की पहल…

35 minutes ago

भारत सरकार की इस नवरत्न कंपनी में 171 पदों के लिए होगी भर्ती, 26 हजार से एक लाख तक वेतन, योग्यता हो तो जाने न दें ये मौका

भारत सरकार के उद्यम और नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NCL) ने अपनी नेयवेली (तमिलनाडु)…

2 days ago