Breking News : कॉलेज स्टूडेंट ध्यान दें, AU से फाइनल Time Table जारी, 8 जनवरी से BA, 9 को BSc तो 10 जनवरी से शुरू होंगे BCom प्रथम सेमेस्टर के इम्तिहान


अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने सत्र 2024-25 के लिए समस्त शासकीय एवं निजी कॉलेजों में प्रवेशित स्नातक (बी.ए, बी.एससी, बी.एससी. होम साइंस, बी.सी.ए, बी.कॉम, बी.बी.ए.) के नियमित एवं स्वाध्यायी सेमेस्टर परीक्षा का फाइनल Time Table जारी कर दिया है। इसके अनुसार 8 जनवरी को BA प्रथम, 9 जनवरी को BSc तो 10 जनवरी से BCom प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।


कोरबा(theValleygraph.com)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली सत्र 2024-25 के लिए समस्त शासकीय एवं अशासकीय (गैर-प्रतिबंधित) महाविद्यालयों में प्रवेशित स्नातक (बी.ए, बी.एससी, बी.एससी. होम साइंस, बी.सी.ए, बी.कॉम, बी.बी.ए.) के नियमित एवं स्वाध्यायी सेमेस्टर परीक्षा की स्थायी समय-सारणी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट www.bilaspuruniversity.ac.in पर जारी की जा रही है, विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है. कि समय-सारणी का अवलोकन कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *