महिला बाल विकास विभाग कोरबा द्वारा शुक्रवार को आयोजित महतारी वंदन सम्मान समारोह में भाजयुमो महामंत्री एवं वार्ड 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से माताएं-बहने एक सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार इस योजना के माध्यम से महिलाओं को अपने परिवार की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के साथ बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने सक्षम बना रही है। इस अवसर पर नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल भी मौजूद रहे।
कोरबा(theValleygraph.com)। पार्षद नरेंद्र देवांगन ने आगे कहा कि प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन रोजी मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सक्षम बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। इस उद्देश्य में शासन की महतारी वंदन योजना एक संजीवनी का काम कर रही है। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को प्रतिमाह वित्तीय सहायता मिल रही है, जिससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद कर रही है, बल्कि उनके जीवन को सशक्त और समृद्ध बनाने का एक मार्ग भी प्रदान किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाने का अवसर दिया है। योजना से मिलने वाली सहायता महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने अहम भूमिका निभा रहा है। आर्थिक जरूरतें पूर्ण कर बचत की राशि से परिवार के बेहतर भविष्य के लिए सुरक्षित वित्तीय आधार तैयार हो रहा है। महतारी वंदन योजना ने न सिर्फ परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि उनके जीवन में एक नई उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार किया है।