अंतर विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन कोरबा प्रेस क्लब की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबला बीआरसी कोरबा के विरुद्ध खेला गया, जिसमें कोरबा प्रेस क्लब की टीम ने प्रतिस्पर्धी टीम को करारी शिकस्त देते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है । इस मैच के हीरो कोरबा प्रेस क्लब के आॅल राउंडर खिलाड़ी दीपक गुप्ता रहे, जिन्होंने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल तो जीता ही, टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए मैन आॅफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।
कोरबा(thevalleygraph.com)। शासकीय ईवीपीजी काॅलेज परिसर स्थित खेल मैदान में सोमवार को हुई कोरबा प्रेस क्लब की भिड़ंत बीआरसी कोरबा की टीम के साथ हुई। टाॅस जीतकर बीआरसी कोरबा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बीआरसी कोरबा की टीम के बल्लेबाजों ने तीन चौके की मदद से कुल 51 रनों का स्कोर खड़ा किया। सर्वाधिक रन बीआरसी कोरबा के सलामी बल्लेबाज हरदेव कुर्रे ने बनाए, जिन्होंने दो चौके की मदद से दस रन जोड़े। आठ ओवरों की पहली पारी में उम्दा गेंदबाजी का परिचय देते हुए कोरबा प्रेस क्लब के मंझे हुए गेंदबाजरों ने छह विकेट पर बीआरसी कोरबा को 51 रनों पर समेट दिया। मैन आॅफ द मैच का खिताब हासिल करने वाले कोरबा प्रेस क्लब के गेंदबाज दीपक गुप्ता ने दो ओवर में केवल 3 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। राजकुमार शाह ने 6 रन देकर एक व अविनाश कर्ष ने 11 रन देकर दो विकेट झकल लिए। विकेट कीपर की जिम्मेदारी निभा रहे लक्ष्मण महंत ने अपनी स्फूर्ति से बल्लेबाजों की धड़कने तेज करने कोई कसर न छोड़ी। रविवार के पहले मुकाबले में मैन आॅफ द मैच रहे वरिष्ठ खिलाड़ी दुर्गेश श्रीवास्तव एवं मनोज यादव ने भी उम्दा प्रदर्शन कर प्रतिस्पर्धी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोकने अहम योगदान दिया।
मनोज ने 8 चौके की मदद से 22 गेंद में ठोंके 37 रन
बीआरसी कोरबा से मिले 52 रनों के लक्ष्य को धराशायी करने उतरे कोरबा प्रेस क्लब के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम क्रीज पर आए मनोज यादव व अविनाश कर्ष की जोड़ी ने कुल 50 रनों की साझेदारी की। आॅल राउंडर खिलाड़ी मनोज यादव गेंदबाजी में आज थोड़े मुश्किल रहे, जिसकी कसर उन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से पूरी की और एक के बाद एक कुल 8 चौके रसीद कर 22 गेंद में 37 रन ठोंके। अविनाश कर्ष ने जहां उम्दा गेंदबाजी की, उनके बल्ले से भी तीन चौके समेत 13 रन निकले। अविनाश के पैवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर आए राजकुमार शाह ने तीन जोड़े और सिर्फ एक विकेट खोकर कोरबा प्रेस क्लब की टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। सोमवार को हुए बीआरसी कोरबा व कोरबा प्रेस क्लब के बीच क्वार्टरफाइनल मैच में अम्पायर की भूमिका मेजबान शिक्षा विभाग की ओर से अशरफ खान एवं राकेश सिंह ने निभाई। दीपक गुप्ता ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैन आॅफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया। पत्रकार जितेन्द्र सिंह राजपूत ने उन्हें पुरस्कृत किया। मैच का आंखो देखा हाल वेदव्रत शर्मा ने प्रस्तुत किया।