छत्तीसगढ़

श्रम मंत्री “लखन” के साथ 15 बरस “वनवास” के बाद कोरबा में लौटा “विकास,” आकार ले रहा “खुशहाली और सुशासन” का “नया दौर”

Share Now

संकल्प@2025

“विकासशील से विकसित कोरबा की ओर बिना रुके बिना थके अभी मापने हैं सुशासन के कई सुनहरे कदम : उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन”


रायपुर से लेकर दिल्ली तक जिस कोरबा की चर्चा कोयला-कबाड़ व डीएमफ घोटाले के लिए होती थी, अपने अथक प्रयासों से उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बदल डाली उद्योगनगरी की तस्वीर, जितना फंड कांग्रेस के 5 बरस के शासन में नहीं मिला, कोरबा शहर के लिए एक साल के सुशासन में स्वीकृत करा लाए श्रम-उद्योग मंत्री एवं कोरबा नगर विधायक लखनलाल देवांगन, काम-काज ऐसा कि कांग्रेसी भी हुए मंत्री के मुरीद…


कोरबा(thevalleygraph.com)। प्रियदर्शी छवि और सादगी से लबरेज व्यक्तित्व के बूते ढोड़ीपारा के पार्षद पद से कोरबा के महापौर और संसदीय सचिव के पद को गौरवान्वित करने वाले सीधे-साधे लखन आज छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। भले ही उनकी जिम्मेदारियों का दायरा कोरबा की सीमाएं लांघकर आज संपूर्ण छत्तीसगढ़ में फैल चुका है, पर जनहित के संकल्प के साथ उनके कार्यों की ऊर्जा देख उस दौर की याद ताजा हो जाती है, जब उन्होंने ऊर्जानगरी के महापौर बनकर कोरबा में विकास और खुशहाली की अनेक राहों का निर्माण किया था। इस शहर ने मानों 15 साल का वनवास काटकर एक बार फिर विकास की राह पकड़ी है और अपने लोकप्रिय मंत्री लखनलाल देवांगन की वापसी के साथ कोरबा में विकास कार्यों की अनगिनत श्रृंखला, सुशासन और खुशहाली का वही पुराना दौर लौट रहा है। मंत्री लखन ने न केवल कांग्रेस काल में कोयला, कबाड़ चोरी और डीएमएफ घोटाले की कालिख धो डाली, एक साल में कोरबा की सूरत कुछ ऐसी बदल दी, जिसमें विकास और खुशहाली की राह है।


लखन ने धो डाली रायपुर से दिल्ली तक डीएमएफ घोटाले के लिए चर्चित रहे कोरबा की कालिख

शहरवासियों के भरोसे पर 100 फीसदी खरा उतरते हुए 22 दिसंबर 2023 को कैबिनेट मंत्री के पद का दायित्व लखनलाल देवांगन ऊर्जानगरी कोरबा के लिए बदलाव की बयार लेकर लौटे। वर्ष 2024 में उनके नेतृत्व में प्रदेश के इस पावर हब ने विकास की राह पर दौड़ लगाते हुए सुशासन का एक साल पूर्ण किया और वर्ष 2025 में कदम रखा है। इस बीच उन्होंने कोरबा में विकास के अनगिनत कार्यों का ऐसा कारवां तैयार किया है, कि उनके काम-काज से प्रभावित हुए कांग्रेसी भी मंत्री लखन के मुरीद हो गए और खुले मंच से न केवल मुखर होकर प्रशंसा कर रहे, उनके आभारी भी बन रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस के पांच साल के शासनकाल में रायपुर से लेकर दिल्ली तक जिस कोरबा की चर्चा डीएमफ घोटाले के लिए होने लगी थी, अपनी अथक कोशिशों के बूते उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा की छवि कुछ इस तरह रुपांतरित की है कि अब कोरबा को विकास की राह में पूरी रफ्तार से उड़ान भरती उद्योगनगरी के रुप में देखा जा रहा है।


5 साल में कांग्रेस शासन न दिला सकी, एक साल में कोरबा के लिए उससे ज्यादा फंड मंजूर कराया

कोरबा नगर विधायक एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने दायित्व संभालते ही अपनी कोशिशों को रफ्तार दी। शहरवासियों के भरोसे पर 100 फीसदी खरा उतरे मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रयासों का पता इस बात से पता चलती है कि जितना फंड कांग्रेस के 5 बरस के शासन में नहीं मिला, कोरबा शहर के लिए वर्ष 2024 के सिर्फ एक साल के सुशासन में वे स्वीकृत करा लाए। इनमें अधोसंरचना मद से 845.45, 14वां वित्त आयोग (केन्द्र प्रवर्तित योजना) 325.94, 15वां वित्त आयोग (केन्द्र प्रवर्तित योजना) 3588.99, जिला खनिज संस्थान न्यास मद (डीएमण्फ) से 2806.11, मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण मद से 89.00, प्रभारी मंत्री मद 123.33, विधायक मद 262.66, सी.एस.आर. मद 269.36 एवं अमृत मिशन 2.0 अंतर्गत एस.टी.पी. निर्माण के लिए 13016.93 समेत कुल 21327.77 की स्वीकृति कराई। इस फंड के माध्यम से कुल 315 कार्यों की स्वीकृति मिली, जिसमें 16 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, जबकि 89 प्रगतिरत हैं।


क्षेत्र की बदलती तस्वीर देख खुद कांग्रेसी भी हुए मंत्री लखन के मुरीद

वर्ष 2024 में सफलताओं के अनेक कीर्तिमान गढ़ते हुए मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा में विकास कार्यों की ऐसी धारा प्रवाहित की, कि उनकी सफलताओं के पीछे क्षेत्र की बदलती तस्वीर देख खुद कांग्रेसी भी उनके मुरीद हो गए हैं। विरोधियों के पास एक मुद्दा भी नहीं मिल पा रहा है कि उनके खिलाफ कोई राजनीतिक स्टंट की कोशिश तक की जा सके। आलम यह है कि उनके विरोध में बोलते रहे कांग्रेसी भी उनके कामकाज को लेकर प्रशंसा के भाव में हैं। इसका एक अच्छा उदाहरण चिर्रा-श्यांग मार्ग को लिया जा सकता है, जो पिछले दो दशक से अपनी दशा सुधारने की बाट जोह रहा था। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बिना मांगे ही डीएमएफ से इस मार्ग के लिए 12 करोड़ स्वीकृत कराए, जिसके लिए क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने खुले दिल से उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।


टकराव-खींचतान के विपरीत प्रशासन से कंधे से कंधा मिला योजनाओं को मूर्त रूप

मंत्री लखनलाल देवांगन के सरल-सहज व ईमानदार व्यक्तित्व के कायल हुए अधिकारी भी कंधे से कंधा मिलाकर शासन की योजनाओं को धरातल पर लाने हर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जन-मानस के साथ जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का भरोसा जीतने में सफल रहे श्री देवांगन बिना किसी अड़चन कोरबा जिले के विकास कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं। कांग्रेस शासनकाल की बात करें तो ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं, जिनमें प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव की स्थिति बनती रही। इस खींच तान के चलते जनता से जुड़े कई काम अटक जाते थे। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि जनहित को सर्वोपरि कर जनप्रतिनिधि व प्रशासन के मध्य सामंजस्य स्थापित होना जरूरी है, तभी हम लोगों के विकास और जरुरतों के काम आगे बढ़ा सकते हैं। इसी संकल्प के साथ रेलवे, प्रशासन और विभिन्न विभागों को साथ लेकर कार्य किए जा रहे है….


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

उम्र अधिकतम 50, आप हो दसवीं-12वीं पास और रोजगार की है तलाश, तो यहां क्लिक कर…

निःशुल्क आवेदन करें नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये ख़बर आपके काम की…

7 hours ago

जनता के आशीर्वाद से निश्चित तौर पर कोरबा नगर निगम में भी भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की सरकार बैठेगी : नरेंद्र देवांगन

कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन नगर निगम कोरबा के चुनाव…

8 hours ago

शोक: श्रीमती अंबिका गुप्ता का निधन, नम आंखों से दी गई विदाई

कोरबा। नईदुनिया कोरबा के ब्यूरो प्रमुख, कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र गुप्ता…

17 hours ago

जांच तो दूर लोग चर्चा से भी डरते हैं, पर वक्त रहते डिटेक्शन और ट्रीटमेंट से सर्वाइकल कैंसर पर जीत संभव है

NTPC कोरबा आवासीय परिसर स्थित विभागीय चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व…

18 hours ago