कई साल सेना में नौकरी कर चुके एक सिरफिरे शख्स ने 31st की रात New Year का जश्न मना रही भीड़ पर चढ़ा दिया ट्रक, 15 की मौत

Share Now

कई साल सेना में नौकरी कर चुके एक सिरफिरे शख्स ने 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर का जश्न मना रही भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया। इस भयानक घटना में 15 लोगों की जान चली गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।


अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस शहर में एक जनवरी को एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 15 की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।


घटना भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे की है। इस वक्त न्यू ऑर्लियंस में रात के 3 बजकर 15 मिनट हो रहे थे। शहर की सबसे व्यस्तम बॉर्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग जश्न मना रहे थे। अचानक एक गाड़ी भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ी।


इसके बाद हमलावर पिकअप ट्रक से बाहर आया और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें हमलावर की मौत हो गई। मुठभेड़ में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए।


पिकअप से ISIS का झंडा, हथियार और IED बरामद हमलावर की पहचान शमसुद्दीन जब्बार (42) के तौर पर हुई है। जांच एजेंसियों ने बताया कि जब्बार टेक्सास स्टेट का रहने वाला था और कई सालों तक अमेरिकी सेना में रहा है।

पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया गया है कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था। इस घटना के बाद नए साल के जश्न का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को शहर के 5 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पिकअप ट्रक से इस्लामिक स्टेट का झंडा, हथियार और IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद हुए हैं।

मेयर ने कहा- यह आतंकी घटना, FBI का इनकार हमले को लेकर बॉर्बन स्ट्रीट के मेयर ने इसे ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद FBI एजेंट ने कहा कि यह घटना ‘आतंकवादी घटना’ नहीं है।

हालांकि FBI ने कहा कि वह इस घटना की जांच वैसे ही कर रही है जैसे वे किसी आतंकी घटना के दौरान करते हैं। FBI को शक है कि जब्बार ने कई लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।


न्यू ऑर्लियंस में हुए इस घटना को लेकर ट्रम्प ने कहा-

” जब मैंने कहा था कि देश में बहुत सारे अपराधी आ रहे हैं तो मेरे इस बयान को डेमोक्रेटिक पार्टी और फेक मीडिया ने नकार दिया। अब यह सच साबित हो रहा है। हमारे देश में अपराध की दर उस स्तर पर पहुंच गई है, जहां इसे किसी ने कभी नहीं देखा था।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

5 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago