गुरु घासीदास बाबा ने भेदभाव और ऊंच-नीच को दूर करने के लिए मनखे-मनखे एक सामान का संदेश दिया था। पूज्य बाबा ने जात-पात के आधार पर भेदभाव के विरुद्ध जीवन भर संघर्ष किया। उनके जन्म के ढाई सौ साल बाद भी लोग उन्हें, उनके संदेश के लिए याद करते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प करते हैं।
कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें साडा कालोनी जमनीपाली में आयोजित गुरुपर्व कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहीं। समाज की ओर से उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना की गई और पूज्य संत बाबा गुरु घासीदास के संदेशों का स्मरण किया गया।
श्री देवांगन ने विधिवत पूजा अर्चना की और जिलेवासियों की खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय होगा कि सतनामी समाज के द्वारा गुरु घासीदास जंयती कोरबा में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। गुरु पर्व के पावन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग जुटे। सतनाम प्रांगण में चौका पूजा आरती का आयोजन किया गया। इसके अलावा भी कई जगहों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।