टीम इंडिया की SCG में शानदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया को मात्र 181 रन पर समेटा, पर बुमराह हुए चोटिल


एससीजी में जोरदार वापसी करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात्र 181 रन पर समेट दिया। अब दूसरी पारी का समय आ गया है। हालांकि दाएं हाथ के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी में चोट लग गई है। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय कप्तान और अपनी गेंदबाजी से कंगारुओं को बुरी तरह से परेशान कर रहे जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए हैं। उनके स्थान पर अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।


सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल

दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लंच के बाद दूसरे सेशन के शुरुआत में एक ओवर फेंका। इसके तुरंत बाद वह मैदान छोड़कर चले गए और तब से मैदान पर वापस नहीं लौटे हैं। उनको यह चोट कैसे और कब लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं है। जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हैं। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। सिडनी में खेले जा रहे सीरीज डिसाइडर मुकाबले में बुमराह का मैदान पर होना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है।


स्कैन के लिए ले जाया गया अस्पताल

बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। लाइव मैच के दौरान टीवी पर दिखाया गया कि वह कार में बैठकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) से बाहर जा रहे हैं। इसका मतलब है कि वह कम से कम इस सेशन में वापस नहीं आएंगे।

(फोटो साभार Star Sports India के सौजन्य से)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *