कोरबा

आपने एक झुग्गी झोपड़ी वाले को जिताया, इसलिए तेजी से पूरा किया जा रहा हर बस्ती को संवारने का संकल्प : उद्योग मंत्री लखनलाल

Share Now

मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि कोरबा शहर का हर नागरिक मेरे परिवार का सदस्य है। विधानसभा चुनाव में आपने एक बस्ती के रहने वाले को आशीर्वाद दिया था। आज इसी वजह से हर बस्ती को संवारने और सजाने के उद्देश्य के साथ विकास कार्यों को गति दी जा रही है। विकास की यही परिभाषा है कि विकास और तेज विकास। हर गली के विकास हर बस्ती का विकास। मंत्री ने कहा कि विकास विष्णुदेव की सरकार कोरबा समेत सभी निगमों के विकास के लिए राशि दे रही है। ताकि वार्डों की जितनी भी दुर्दशा है उससे लोगों को तेज़ी से निजात मिल सके।


कोरबा(theValleygraph.com)। नगर विधायक एवं वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के विकास रथ का पहिया शनिवार को कोरबा निगम क्षेत्र के बालको और दर्री जोन में पहुंचा। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने बालको में 1.60 करोड़ और दर्री जोन में 45 लाख के विकास कार्यों की नींव रखी।


भूमिपूजन : उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बालको और दर्री जोन के 10 वार्डों को दी 2 करोड़ 5 लाख के कार्यों की दी सौगात, बालको नगर जोन में 1.60 करोड़ व दर्री जोन में 45 लाख के विकास कार्यों की रखी नींव.


कोरबा का विकास करने के लिए कांग्रेस को किसने रोक रखा था, पर उनका ध्यान कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार पर था

इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरबा का विकास करने के लिए कांग्रेस को किसने रोक रखा था। लेकिन उनका ध्यान विकास पर नहीं कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार पर था।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेन्द्र देवांगन, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, बालको मंडल अध्यक्ष दिलेंद्र यादव, शिव बालक सिंह तोमर, सत्येंद्र दुबे, शशि चंद्र, पार्षद तरुण राठौर, नर्मदा लहरे, दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, तुलसी ठाकुर, नारायण ठाकुर, पार्षद पुष्पा कंवर, विजय साहू, कविता राजपूत, बुधवार यादव, गोलू पांडेय, पुराईन बाई, मुकुंदसिंह, नवीन ठाकुर, शैलेन्द्र यादव, चन्दन दास सहित अधिक संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।


इन कार्यों की रखी गई आधारशिला
कोरबा नगर निगम क्षेत्र के बालको जोन अंतर्गत वार्ड 36 यादव मोहल्ला में सी. सी. रोड निर्माण कार्य, लागत: 10 लाख, वार्ड क्र. 34 क्षेत्रांतर्गत सी. सी रोड. नाली निर्माण लागत 10 लाख,वार्ड क. 37 अंतर्गत सी. सी. रोड मरम्मत कार्य, लागत 10 लाख, वार्ड के 35 हाउसिंग बोर्ड मुख्य चौक पर स्थित 35 सामुदायिक भवन विस्तार एवं जीर्णोद्वार कार्य 10 लाख, वार्ड क्र. 40 क्षेत्रांतर्गत नेहरु नगर बालकों में 40 आर.सी.सी. कव्हर्ड नाली एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क 40 नेहरु नगर कृष्ण मोहन शर्मा 40 आफिस के पीछे से स्वास्थ्य केंद्र तक नाली निर्माण कार्य 100 मीटर, लगत5 लाख, वार्ड के 41 क्षेत्रांतर्गत परसाभाठा बालकों में सी.सी. रोड मरम्मत कार्य, लगात 10 लाख, वार्ड क्र. 35 न्यू शांतिनगर बस्ती में सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्य, 10 लाख,वार्ड क्र.34 बेलगिरी बस्ती में अमर सिंह होटल के पास मुक्तिधाम निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क्र.35 राधाकृष्ण मंदिर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास बालकों स्थित नगर पालिक निगम, कोरबा 11 35 द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन के प्रथम तल का निर्माण कार्य, 10 लाख, वार्ड क. 35 नगर पालिक निगम, कोरबा द्वारा निर्मित वरिष्ठ जन हेतु अनुभव भवन बालको नगर के प्रथम तल में हाल निर्माण, लागत 10 लाख, वार्ड क्र. 36 अंतर्गत चंद्रा टेंट मोहल्ले में सी.सी. रोड एवं नाली 400 मीटर निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क. 35 अंतर्गत शांतिनगर बस्ती के विभिन 14 35 मोहल्लों में लगभग 1700 मीटर रोड एवं 1700 मीटर नाली निर्माण 38 लाख कुल 1.60 करोड़, दर्री जोन के तीन वार्डों में अधोसंरचना मद और प्रभारी मद से वार्ड क्रमांक 49 शक्ति नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्रमांक 47 गोपालपुर में माता चौराहा के पास अहातायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य लागत 15 लाख, वार्ड क्रमांक 48 नागिन भाटा स्वास्थ्य केंद्र के बगल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्रमांक 47 कुमगरी नीचेपारा में मुक्तिधाम निर्माण कार्य 10 लाख , कुल 45 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

“नानकुन नोनी” की आत्मा की शांति के लिए आज शाम 7 बजे रायपुर घड़ी चौक में CKS की श्रद्धांजलि सभा

दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…

5 hours ago

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

16 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

17 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

18 hours ago