इंदौर(theValleygraph.com)। जोन-2 के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि SR कंपाउंड स्थित एक गोदाम में बने केमिकल के गोदाम में रात के वक्त ट्रकों में संदिग्ध केमिकल के ड्रम भरे जा रहे हैं। पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई का अड्डा समझकर छापा मारा और लाखों रुपये कीमती ब्रांडेड शराब की बोतलें देखकर दंग रह गई। डीसीपी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई में आरोपित राहुल गोपाल जायसवाल निवासी बोरी जोबट आलीराजपुर, अजयपाल तुलसीराम अहिरवार निवासी टपरिया बीना सागर, मनोज जगदीश प्रसाद तिवारी निवासी एसआर कंपाउंड लसूड़िया मौरी, हीरालाल उर्फ छोटू पुत्र श्यामलाल राय निवासी इंद्रागांधी वार्ड बीना और राजेश हरिशंकर रजक निवासी नानक वार्ड बीना को पकड़ लिया गया।
राहुल ही है गिरोह का सरगना, रात के अंधेरे में पैकिंग
पुलिस ने तीन लाख 82 हजार रुपये कीमती 42 पेटी अवैध शराब जब्त की है। टीआई तारेश सोनी के मुताबिक आरोपित गिरोह का सरगना राहुल है। वह तीन बार फिल्म देखकर भी आया था। आरोपितों ने गोदाम के बाहर केमिकल कारखाने का बोर्ड लगा दिया था। अक्सर रात में ही पैकिंग होती थी।
एमआर-11 स्थित एक शराब दुकान से थोक में शराब खरीद कर केमिकल के ड्रम में शराब की पैकिंग कर सील पैक कर देते थे। चैकिंग करने पर केमिकल के ड्रम बताकर ट्रक निकाल देते थे। पुलिस के मुताबिक ठेकेदार की भूमिका की जांच की जा रही है।
वर्ष 2024 में अवैध लिकर के साढ़े नौ हजार मामले, तीन करोड़ की शराब जब्त
इंदौर शहर में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते साल जनवरी से दिसंबर तक अवैध शराब के साढ़े नौ हजार प्रकरण बनाए गए और तीन करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई।
इसमें देशी, विदेशी, महुआ लहान और भांग शामिल है। आबकारी विभाग ने बीते साल अवैध शराब पर कार्रवाई कर 9507 प्रकरण बनाए। इसमें 54 हजार 147 लीटर शराब जब्त की गई। इसका अनुमानित मूल्य 1.39 करोड़ के करीब है।
अवैध मदिरा के गोरख कारोबारियों पर हो रही कार्रवाई
डिपार्टमेंट ने पिछले साल एक लाख 65 हजार 583 किलो महुआ लहान और 453 किलो भांग भी जब्त की है। इसका अनुमानित बाजार मूल्य 1.66 करोड़ रुपये है। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब की बिक्री और परिवहन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है।
इतना ही नहीं देर रात बाइपास और शहर के अंदर संचालित ढाबों और होटलों की जांच का अभियान भी विभाग द्वारा चलाया जाता है। बारों में CCTV कैमरे लगाकर शुरू और बंद होने की निगरानी की जा रही है।
86 गाड़ियां भी जब्त की गई
आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर विगत वर्ष 86 वाहनों को भी अवैध शराब का परिवहन करने पर राजसात किया गया। इनमें 71 दोपहिया, एक तीन पहिया और 14 चार पहिया वाहन शामिल है। जब्त वाहनों का अनुमानित मूल्य 1.09 करोड़ रुपये है।
कोरबा(thevalleygraph.com)। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कुसमुंडा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपने नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष…
कोरबा। पुरानी बस्ती के वार्ड 5 प्रतिष्ठित नागरिक, सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी एवं साहू समाज कोरबा के…
हत्या के फरार आरोपी को तलाश करते बिलासपुर पुलिस की टीम साढ़े 600 किलोमीटर दूर…
सराफा व्यापारी के चुनौती पूर्ण अंधे कत्ल की घटना का राज आईने की तरह साफ…
कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) ने पीएचसी लेमरू ने कायाकल्प योजना में प्रथम स्थान हासिल करने…
SECL कोरबा एरिया के मानिकपुर खुली खदान में सीनियर ओवरमैन के पद पर कार्यरत ऊर्जावान…