बीते पांच साल क्षेत्र की जनता को पक्की नाली, सड़क और सामुदायिक भवन समेत अनेक सुविधाओं के लिए तरसना पड़ा। इमलीडग्गु वार्ड के जुझारु पार्षद सुफलदास महंत को नगर निगम में लगातार हक की लड़ाई लड़नी पड़ी। पर आज आप को चिंता करने की जरा भी जरुरत नहीं है। आप सब के स्नेह और आशीर्वाद से भैया लखनलाल देवांगन प्रदेश की विष्णुदेव सरकार में मंत्री पद पर काबिज हुए हैं और अब झुग्गी-झोपड़ी और बस्तियों को चमकाना अब हमारी जिम्मेदारी है। अगले पांच साल में ऐसी कोई गली, बस्ती या वार्ड नहीं बचेगा, जहां पक्की सड़क, नाली-पानी, स्वच्छता, बिजली या सामुदायिक भवन जैसी बुनियादी जरुरतों की कमी के चलते लोगों को जूझना पड़े।
कोरबा(thevalleygraph.com)। यह बातें वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कोरबा शहर स्थित इमलीडुग्गू बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कोरबा जिले की जनता ने उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन पर जो विश्वास जताया है, उसमें खरा उतरने वे समर्पित होकर दिन रात जुटे हुए हैं। बीते पांच साल के कांग्रेस के शासन में विकास एवं निर्माण कार्य थम गए थे, उन्हें अब द्रुत गति से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि हमारे कोरबा और उसके प्रत्येक वार्ड को सर्वसुविधायुक्त एवं विकसित वार्ड के रुप में कायाकल्प किया जा सके।
बुधवार को पावर सिटी कॉलोनी फेस 3 में महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव…
कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…
छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…
कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…
जिला जेल कोरबा से भाग निकले चार में से तीन आरोपी पकड़ लिए गए हैं।…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…