छत्तीसगढ़

70 gold समेत 85 पदकों के साथ कोरबा के kick Boxing खिलाड़ियों ने किया मुख्यमंत्री कप कब्जा

Share Now

मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में 24 टीमों के 800 खिलाड़ियों एवं ऑफिशियल्स ने की शिरकत, कोरबा जिले के खिलाड़ियों 70 स्वर्ण, 10 रजत एवं 5 कांस्य सहित कुल 85 पदक, क्रीड़ा भारती ने CMA किकबॉक्सिंग एकेडमी में आयोजित किया सम्मान समारोह…


कोरबा(theValleygraph.com)। मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय ओपन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्वाधान में ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय रायगढ़ में 3 से 5 जनवरी 2025 तक किया गया। उक्त प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 800 खिलाड़ीयो, प्रशिक्षकों एवं ऑफिसियल ने किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स में हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक बालिका खिलाड़ियों ने विभिन्न वजन वर्गो में हिस्सा लिया।


कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के खिलाड़ियों ने 70 स्वर्ण, 10 रजत तथा 5 कांस्य सहित कुल 85 पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है।


प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह एवं समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री जी के मीडिया सलाहकार अनिल जी, ओ पी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति आर डी पाटीदार एवं गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।


जिले की टीम के सभी खिलाड़ियों एवं आफिशियल के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लखनलाल देवांगन ने बधाई दी है। पार्षद नरेंद्र देवांगन एवं क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री कौशलेंद्र जी ने सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में क्रीड़ा भारती कोरबा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया।


इस अवसर पर किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, शैलेश सिंह सोमवंशी, विकास नामदेव एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

21 hours ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

21 hours ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

22 hours ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

1 day ago