छत्तीसगढ़

Korba : मुमताज-मधुबाला और डिम्पल ही नहीं, Election की क्लास में इंदिरा-सुषमा, एलिजाबेथ समेत 21OO सुपर Woman

Share Now

नगरीय निकायों में शत-प्रतिशत और सफलतापूर्वक मतदान हो, इसे लेकर इलेक्शन की पाठशालाएं खुल चुकी हैं। शुक्रवार की सुबह नौ बजे की शुभ घड़ी में मतदान प्रशिक्षण आरंभ हो गया। इसके बाद कई पालियों में प्रशिक्षण कक्षाएं चली और इसके बाद शनिवार को भी प्रशिक्षण का दौर जारी रहेगा। खास बात यह है कि प्रशिक्षण केंद्रों में शामिल होने जिन कर्मियों की लिस्ट जारी की गई है, उनमें केवल महिलाओं के नाम हैं। ऐसे में यही चर्चा सरगर्म है कि हो न हो, कोरबा विधानसभा की तरह नगर निगम चुनाव में भी मतदान की कमान महिला शक्ति के हाथ सौंपी जा सकती है। महिला कर्मियों की सूचियों पर गौर करें तो इनमें मुमताज, मधुबाला, डिम्पल ही नहीं, इलेक्शन की इन कक्षाओं में इंदिरा-सुषमा, फरहाना, जेस्मिन और एलिजाबेथ समेत करीब 2100 सुपर विमेन निर्वाचन कार्य की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहीं हैं।


हालांकि लिस्ट में त्रुटिवश कुछ एक दिवंगत महिला कर्मी के नाम भी नजर आए, जिन्हें मतदान प्रशिक्षण में शामिल होने निर्देशित किया गया है। इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव-2024 में महिला कर्मियों की जो लिस्ट बनाई गई थी, उसे जस का तस जारी कर दिया गया है, जिसमें सुधार की गुंजाइश हो सकती है।


कोरबा(thevalleygraph.com)। नगरीय निकाय चुनाव की डुगडुबी बज चुकी है। अब कोई इंतजार है तो प्रत्याशियों के मैदान में आने का। कांग्रेस-भाजपा समेत प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा अन्य पार्टियों के लोग भी तैयारी में हैं कि कब अधिकृत तौर पर नामों की घोषणा हो और वे प्रचार में निकल पड़ें। राजनीतिक सरगर्मी के इतर जिला प्रशासन की पूरी टीम भी मतदान की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है। शुक्रवार की सुबह नौ बजे से के पहली पाली से प्रशिक्षण सत्र का आगाज हुआ। सबसे खास बात जो आज नजर आ रही है, वह है इलेक्शन की इन पाठशालाओं में शामिल किए गए प्रशिक्षार्थी। शुक्रवार 24 जनवरी और उसके बाद शनिवार 25 जनवरी को दो दिन अलग-अलग पालियों में मतदान प्रशिक्षण के लिए जिन्हें बुलाया गया है, उनमें शत-प्रतिशत महिलाएं हैं। यानि दो दिन चलने वाले प्रशिक्षण सत्र में लगभग 2 हजार 100 महिलाएं शामिल हो रही हैं। ध्यान रहे, प्रशिक्षण में भाग लेने जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी की गई लिस्ट में केवल और केवल महिला कर्मियों के ही नाम है। इससे ऐसा आभास हो रहा है कि हो न हो, बीते विधानसभा निर्वाचन- 2024 में कोरबा विधानसभा की तर्ज पर कहीं नगरीय निकाय चुनाव में भी मतदान की कमान नारी शक्ति के हाथ में सौंपने की प्लानिंग पर विचार तो नहीं किया जा रहा। बहरहाल अभी यह पक्के तौर पर कह पाना तो उचित नहीं, पर जिस तरह के मतदान के लिए शुरु हुई इलेक्शन की इन कक्षाओं में केवल महिला कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, उससे विभिन्न विभागीय गलियारों में यही सुगबुगाहट है कि संभवतः नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत और न सही पर नगर निगम कोरबा के 67 वार्डों में मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं के हाथ दी जा सकती है।


इलेक्शन की पाठशाला में इन विभागों की महिला कर्मी
निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देश के अनुरुप 24 व 25 जनवरी को आयोजित की जा रही इलेक्शन की इन पाठशालाओं में शिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूलों में पदस्थ शिक्षिका-व्याख्याताओं की संख्या सर्वाधिक है। इनके अलावा कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, पशु चिकित्सा, एकीकृत बाल विकास परियोजना, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, गृह निर्माण मंडल, मत्स्योद्योग, शासकीय मिनीमाता कन्या काॅलेज, शासकीय ईवीपीजी काॅलेज व जिला सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं समेत अनेक विभागों की महिला कर्मी शामिल हैं।


नगर निगम, नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के लिए बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र
जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग द्वारा 22 जनवरी को जारी आदेश व सूची के तहत नगरीय चुनाव प्रशिक्षण अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा के लिए शुक्रवार 24 जनवरी को विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 कोरबा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनसीडीसी में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इसी तरह नगर पालिका बांकी-मोंगरा, नगर पालिका दीपका, नगर पालिका कटघोरा व नगर पंचायत छुरी के लिए शनिवार 25 जनवरी को बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा, सेजेस कटघोरा व बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा और नगर पंचायत पाली के लिए शनिवार 25 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

विश्व कैंसर दिवस पर NTPC कोरबा आवासीय परिसर स्थित विभागीय चिकित्सालय में एक जागरूकता कार्यक्रम…

26 minutes ago

डबल इंजन सरकार में 2 वार्ड के एक ही कार्य के लिए मिले 14 crore, विकास की गति तिगुनी करेगा शहर में BJP शासित तीसरा इंजन : संजू देवी

भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने सोमवार को महाराणा प्रताप नगर और…

2 hours ago

BJP उम्मीदवार संजू देवी के लिए जनसमर्थन की जुगत, कल घंटाघर मैदान में लगेगी CM की सभा

BJP उम्मीदवार संजू देवी के लिए जनसमर्थन की जुगत जुटाने बुधवार को घंटाघर मैदान में…

3 hours ago

संपत्ति कर : 7 तारीख से पहले टैक्स देने पर 10% और महिलाओं को 25% की विशेष छूट, यही नहीं UPSC मेन क्रैक किया तो एक लाख Incentive

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार को मीडिया के समक्ष नगर निगम चुनाव को…

4 hours ago