देखिए वीडियो…ग्राम पंचायत सोनसरी के प्रायमरी स्कूल की प्रधान पाठक के खिलाफ लगाए आरोप, कहा- वर्षों से यहीं जमी है और रजकम्मा कन्या छात्रावास से आना जाना कर ड्यूटी कर रही। बाधित हो रही है बच्चों की शिक्षा। धरना प्रदर्शन में जमकर लगाए नारे।
कोरबा(thevalleygraph.com)। सोमवार को पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा के आश्रित ग्राम सोनसरी के सरपंच पंच एवं आम नागरिकों ने विकास खंड पाली के कार्यालय का घेराव कर दिया। लोगों ने उचित न्याय मांग करते हुए कार्यालय को बंद कर दिया गया। गोंडवाना छात्र संघ सहित आम नागरिकों ने यहां धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन में किया। उन्होंने प्राथमिक शाला सोनसरी के प्रधान पाठक श्रीमती किरण मरकाम को हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग पर यह प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि प्रधान पाठक यहां प्राथमिक शाला सोनसारी में पदस्थ रहते हुए कन्या छात्रावास रजकम्मा में 14 वर्ष से ड्यूटी कर रही हैं। जिसके चलते स्कूल के बच्चों को नियमित शिक्षा ग्रहण नहीं हो पा रहा है। हमेशा स्कूल से प्रधान पाठक नदारत रहती है जिस कारण स्कूल की शिक्षा के क्षेत्र में घटती जा रही है। इस बात को लेकर ग्राम बतरा के सरपंच श्रीमती रामायण देवी, एवं गोंडवाना छात्र संघ प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कंवर,अभिषेक खुसरो ब्लाक अध्यक्ष के अगुवाई में विकासखंड कार्यालय के सामने घेराबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अमित कुमार,अभिषेक पोर्ते ,अनिल कुमार,पंकज, प्रिया पोर्ते,ममता पोर्ते,मनीष कुमार,चंद्रशेखर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रदर्शन की सूचना पर पाली थाना से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि 15 वर्ष से लगातार यह प्रधान पाठक सोनसारी के प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से अनेक बार मांग की है कि उन्हें हटाकर कोई दूसरे शिक्षक की व्यवस्था दी जाए। पर उनकी मांग अनसुनी की जाती रही। थक हारकर ग्रामीणों ने सोमवार को विकासखंड कार्यालय का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्यामानंद साहू समेत विभागीय अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने जा प्रयास किया। देखने वाली बातव्याह होगी कि ग्रामीणों की मांग अब भी पूरी की जाती है या नहीं।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…