एनटीपीसी चिकित्सालय कोरबा महिला स्वास्थ्य पर केंद्रित जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
जमनीपाली टाउनशिप स्थित एनटीपीसी कोरबा के विभागीय चिकित्सालय में शनिवार 25 जनवरी को पेरिमेनोपॉज जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिलाओं की सेहत पर फोकस इस कार्यक्रम में चिकित्सा विशेषज्ञों ने किशोरावस्था से मेनोपॉज तक महसूस होने वाले अहम शारीरिक व मानसिक बदलावों के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। एनटीपीसी कोरबा चिकित्सालय प्रबंधन की पहल से पेरिमेनोपॉज के बारे में सब कुछ जानें, विषय पर उन कठिनाइयों को समझने और उनके निराकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिनसे आम तौर पर महिलाएं मासिक धर्म के समय जूझती हैं।
कोरबा(thevalleygraph.com)। इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सक एवं एनटीपीसी कोरबा चिकित्सालय में स्त्रीरोग व प्रसूति विशेषज्ञ डाॅ प्रतिभा अर्चना दास ने बताया कि समाज में उन कुरीतियों व अंधविश्वासों का प्रतिकार करना होगा, जिसमें महिलाओं को उचित देखभाल के वक्त अकेला छोड़ दिया जाता है। ऐसी परिस्थितियों में उन्हें समुचित पोषण आहार और देखरेख की सर्वाधिक आवश्यकता होती है।
पेरिमेनोपॉज के दौरान एक बेहद अहम बदलाव शुरू होता है
स्त्रीरोग व प्रसूति विशेषज्ञ डाॅ प्रतिभा अर्चना दास ने बताया कि एक महिला के शरीर में जीवन के लगभग हर पड़ाव में बदलाव आते हैं। किशोरावस्था से मेनोपॉज तक जैसे-जैसे रिप्रोडक्टिव उम्र में बदलाव होता है, हार्मोन्स में भी बदलाव होते हैं। पेरिमेनोपॉज के दौरान एक बेहद अहम बदलाव शुरू होता है। पेरिमेनोपॉज उस स्थिति को कहते हैं, जब महिला मेनोपॉज की ओर अग्रसर होना शुरू करती है और उसके हार्मोन्स में बदलाव होने लगते हैं। इस वजह से इसके कुछ लक्षण भी दिखने लगते हैं।
हर महिला में अलग-अलग समय होती है पेरिमेनोपॉज की दशा
पेरिमेनोपॉज की स्टेज हर महिला में अलग-अलग समय के लिए होता है। कुछ स्त्रियों में यह कुछ महीनों के लिए होता है, तो कुछ में यह कई सालों तक चलता है। हालांकि, यह बिल्कुल नेचुरल और स्वाभाविक है, तथापि इसके लक्षणों की वजह से कई बार दैनिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इसके लक्षणों को कैसे प्रबंधित कर सकते हैं, इस बारे में हमने विस्तारपूर्वक महिलाओं को जानकारी प्रदान करते हुए जागरुक करने का प्रयास किया।
उद्योग मंत्री ने दी चार वार्डो में 1 करोड़ 4 लाख के विकास कार्यों की…
पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति रात्रिकालीन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,…
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…
कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…