आरोप : फर्जी ई बिल जनरेट कर ले गया कोयला, कुसमुंडा थाने में कारोबारी अभय सिंघानिया और चालक के खिलाफ केस दर्ज

Share Now

कोरबा। व्यवसायी अभय सिंघानिया के खिलाफ कुसमुंडा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि अभय सिंघानिया, प्रोप्राइटर अभय ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन, दर्री रोड, कोरबा, ने फर्जी बिल के माध्यम से जय हनुमान कोल डिपो, अंबिकापुर के स्वामित्व का कोयला हड़प लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जय हनुमान कोल डिपो के अधिकृत प्रतिनिधि विशाल कुमार ने 27 जनवरी 2025 को कुसमुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 26 दिसंबर 2024 को कोयला स्वामी राहुल गोयल ने विशाल कुमार को फोन पर सूचित किया था कि ट्रेलर वाहन UP65 GT 8595 को कोयला लोड करना है। इस ट्रेलर को कोयला देने के लिए अभय सिंघानिया से सहमति हो चुकी थी।

इसके बाद, वाहन को खदान में प्रवेश दिलाकर कोयला लोड करवा दिया गया। 31 दिसंबर 2024 को शाम 3:47 बजे वाहन कोयला लेकर चंदौली, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गया। जब चालक को बताया गया कि भुगतान नहीं हुआ है, तो उसने कोयला वहीं रोकने की बात कही। लेकिन, 1 जनवरी 2025 को अभय सिंघानिया और चालक ने मिलकर फर्जी ई-बिल तैयार कर बिना भुगतान किए 30.1780 मीट्रिक टन कोयला, जिसकी कीमत ₹97,553 थी, लेकर फरार हो गए।

फोन पर भी नहीं दिया जवाब

कोयला गायब होने पर जब विशाल कुमार ने चालक को फोन किया तो उसने बताया कि अभय सिंघानिया ने भुगतान कर दिया है और ई-बिल भी सौंप दिया है, इसलिए वह कोयला लेकर चला गया। इसके बाद, विशाल कुमार ने 40 से 45 बार अभय सिंघानिया और चालक को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। जब यह मामला कोयला स्वामी राहुल गोयल तक पहुंचा, तो उन्होंने अभय सिंघानिया से बात की, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।


इस मामले में कुसमुंडा थाना पुलिस ने अभय सिंघानिया और चालक दीनदयाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 19/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 318(4) में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ईव्हीएम से रूबरू हुए पहली बार मतदान कर रहे स्टूडेंट, सफेद रंग से चुनेंगे महापौर तो गुलाबी बैलेट यूनिट से लाॅक होगा पार्षदों का फैसला

कमला नेहरू महाविद्यालय में ईव्हीएम प्रदर्शनी दल ने दिया डेमो, समझाई नगर निगम चुनाव में…

2 hours ago

उम्र अधिकतम 50, आप हो दसवीं-12वीं पास और रोजगार की है तलाश, तो यहां क्लिक कर…

निःशुल्क आवेदन करें नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये ख़बर आपके काम की…

9 hours ago

जनता के आशीर्वाद से निश्चित तौर पर कोरबा नगर निगम में भी भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की सरकार बैठेगी : नरेंद्र देवांगन

कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन नगर निगम कोरबा के चुनाव…

10 hours ago

शोक: श्रीमती अंबिका गुप्ता का निधन, नम आंखों से दी गई विदाई

कोरबा। नईदुनिया कोरबा के ब्यूरो प्रमुख, कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र गुप्ता…

19 hours ago