HTPS कोरबा पश्चिम के आवासीय परिसर में संचालित मां सर्वमंगला वनवासी कन्या छात्रावास में मंगलवार 28 फरवरी को एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बिलासपुर सेवा भारती के अंतर्गत यह कार्यक्रम में वर्षा मेडिकल कोरबा के मालिक मदनलाल अग्रवाल एवं श्रीमती सावित्री अग्रवाल के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण श्रीवास्तव मुख्य अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कोरबा पश्चिम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके गुप्ता एवं केएनबी राव ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कोरबा(theValleygraph.com)। दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के तिलक रोली से स्वागत पश्चात छात्रावास की कन्याओं ने हर मंगलवार को किया जाने वाला हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री राम का एक भजन सामूहिक रूप से गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ठाकुर महेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय दिया । समिति के सहसचिव मनोज पटेल ने विगत 23 वर्षों से संचालित इस कन्या छात्रावास का विस्तृत परिचय देते हुए विगत वर्षों की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। सन् 2002 से संचालित इस छात्रावास में पढ़ने वाली कन्याओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अभी तक इंजीनियरिंग , मेडिकल, विधि एवं संगीत के क्षेत्रों में स्नातक व स्नातकोत्तर उपाधियां हासिल की हैं। इस वर्ष कक्षा छठवीं से 12 वीं तक 55 की संख्या में आदिवासी कन्याएं छात्रावास में रहती हैं , जो कोरबा जिले के साथ-साथ रायगढ़ , अंबिकापुर , कोरिया जिला की रहने वाली हैं । प्रतिवर्ष छठवीं से 12वीं तक की कन्याओं का शत प्रतिशत परिणाम यह बतलाता है कि छात्राओं की प्रगति और सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से संचालित छात्रावास अपनी प्रगति की ओर अग्रसर है । समिति के सचिव श्री मेघराज बारस्कर ने छात्रावास की अन्य गतिविधियों की जानकारी के साथ-साथ मूलभूत आवश्यकताओं की ओर उपस्थित अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया । आपने कहा कि विद्युत मंडल के आवासीय परिवार परिसर के लोगों तथा कोरबा की समाजसेवी संस्थाओं के आर्थिक सहयोग से ही यह कन्या छात्रावास संचालित होता आया है ।
मुख्य अतिथि प्रवीण श्रीवास्तव ने कन्याओं की विशिष्ट उपलब्धियां के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस छात्रावास में वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप देशपांडे के साथ अनेक बार आना हुआ। आज प्रथम अवसर है जब कन्याओं के साथ बातचीत कर प्रत्यक्ष रूप से उनकी प्रगति के बारे में जाना । आपने समिति के सभी सदस्यों , छात्रावास में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों की सराहना करते हुए यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री राव एवं श्री गुप्ता ने भी अपने आशीर्वचन में छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । आयोजक अग्रवाल परिवार के द्वारा छात्रावास में कन्याओं को आवश्यक दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की गई ।
छात्रावास अधीक्षिका सुश्री सीता एवं सहायक अधिक्षिका सुश्री पार्वती की देखरेख में प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की दिनचर्या के अंतर्गत छात्रावास में अनुशासन , भारतीय संस्कृति बद्ध नैतिक शिक्षा एवं संस्कारों को प्राधान्य दिया जाता है । छात्रावास की कन्याएं सरस्वती शिशु मंदिर, विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 एवं शासकीय संस्थाओं में अध्ययन करती हैं । श्री हेमन्त माहुलीकर ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री सिदार , पूर्व सचिव एवं सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री श्री सारथी करकरे, शिक्षक श्री अरुण दास वैष्णव , ठेकेदार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा जैलगांव स्थित वर्षा मेडिकल के संचालक श्री शैलेश अग्रवाल अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे ।
भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने सोमवार को महाराणा प्रताप नगर और…
महिला शक्ति भाजपा की रीति नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां हर कदम पर नारी…
BJP उम्मीदवार संजू देवी के लिए जनसमर्थन की जुगत जुटाने बुधवार को घंटाघर मैदान में…
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार को मीडिया के समक्ष नगर निगम चुनाव को…
हम अपने घर-परिवार पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, मुझ में भी आपको अपनी बेटी-बहन…