छग में 10 नगर निगम, 6 में कांग्रेस की मेयर सीट पक्की, पहला नंबर चिरमिरी पर दूसरे नंबर में कोरबा में होगी बड़ी जीत बड़ी : डॉ. चरणदास महंत


छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि प्रदेश में 10 नगर निगम हैं, जिनमें 6 में कांग्रेस के महापौर की सीट पक्की। मुझे कहना होगा कि जीत के क्रम में पहले नंबर में चिरमिरी है पर दूसरे नंबर में कोरबा में बड़ी जीत बड़ी होगी।


कोरबा। डॉ चरणदास महंत कोरबा कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी के नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने मिडिया से बात की। डॉ महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही EVM पर सवाल उठाए हैं और नेताओं को चिंता है कि निगम चुनाव में गड़बड़ी हो सकती है। इसी वजह से कांग्रेस बार-बार इस बात का उल्लेख कर रही है कि प्रदेश में सरकार बीजेपी की है और EVM भी उनके हाथ में है।


 कोरबा कांग्रेस महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी के नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान सामने आया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 10 नगर निगम हैं, और उनकी पार्टी 6 से ज्यादा नगर निगम नहीं जीतने की योजना बना रही है। उनका कहना था कि उनके पास महापौर पद के लिए 6 मजबूत उम्मीदवार हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे इन 6 नगर निगमों में जीत हासिल करेंगे।

डॉ. महंत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सरकार बीजेपी की है और EVM भी उन्हीं के नियंत्रण में हैं। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के कुछ बड़े नेता चुनावों में गड़बड़ी कर सकते हैं, इसलिए कांग्रेस का लक्ष्य 6 से ज्यादा नगर निगमों में जीत सुनिश्चित करना है।

महंत ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही EVM पर सवाल उठाए हैं और नेताओं को चिंता है कि निगम चुनाव में गड़बड़ी हो सकती है। इसी वजह से कांग्रेस बार-बार इस बात का उल्लेख कर रही है कि प्रदेश में सरकार बीजेपी की है और EVM भी उनके हाथ में है। इस दौरान पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी और प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *