कॉलेजों की मुख्य परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को लेकर अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर ने बुधवार 29 जनवरी को एक अधिसूचना जारी की है। इसमें सत्र 2024-25 स्नातक एवं स्नातकोत्तर, डिप्लोमा (नियमित-स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक अंतिम अवसर) पाठ्यक्रमों के मुख्य परीक्षा-2024-25 की अनंतिम यानी अस्थाई समय सारणी जारी करते हुए कॉलेजों और परीक्षार्थियों के सुझाव मांगे गए हैं। इस Tentetive Time Table में किसी प्रकार का सुझाव या सुधार हो तो अधिसूचना जारी होने की तिथि से 7 दिवस भीतर लिखित रूप में विश्वविद्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है।
बिलासपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली सत्र 2024-25 स्नातक एवं स्नातकोत्तर, डिप्लोमा (नियमित-स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक अंतिम अवसर) पाठ्यक्रमों के मुख्य परीक्षा-2024-25 की अनंतिम (अस्थायी) समय-सारणी जारी की है। विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जारी अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है, कि समय-सारणी का अवलोकन कर लें। अगर समय-सारणी में किसी प्रकार का सुझाव या सुधार हो तो अधिसूचना जारी होने की तिथि से 7 दिवस भीतर लिखित रूप में विश्वविद्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है।
इस Tentetive Time Table के अनुसार कॉलेजों की मुख्य परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 13 मई तक आयोजित करने की प्लानिंग की गई है। एक मार्च को ज्यादातर पाठ्यक्रमों की परीक्षा हिन्दी के पर्चे से शुरू होगा। सबसे आखिर में DCA और PGDCA की परीक्षाएं होंगी, 13 मई तक चलेंगी।
चुनावी सीजन में भैयाजी के जयकारे गूंज रहे हैं। मैदान-ए-सियासी जंग में उतरे पार्षद प्रत्याशी…
कोरबा। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के अवसर पर वार्ड क्रमांक 26 पंडित रविशंकर शुक्ल…
एक वक्त था, जब राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा पथरीले पहाड़ों…
रायपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में नई दिल्ली में के डी जाधव इनडोर…
कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले की होनहार खिलाड़ी कल्पना मेहता ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए…
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कमला नेहरु काॅलेज में दी गई मौन श्रद्धांजलि राष्ट्रपिता महात्मा…