Home छत्तीसगढ़ 21वीं सीनियर राष्ट्रीय रोलबॉल चैंपियनशिप 2024 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी कल्पना

21वीं सीनियर राष्ट्रीय रोलबॉल चैंपियनशिप 2024 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी कल्पना

137
0

कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले की होनहार खिलाड़ी कल्पना मेहता ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक बार फिर कोरबा को गौरवांन्वित किया है। कल्पना का चयन अगले माह होने वाले 21वीं सीनियर राष्ट्रीय रोलबॉल चैंपियनशिप 2024 के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आयोजित होगी, जिसके उम्दा प्रदर्शन करने के लिए वह कड़े अभ्यास में जुटी है।


छत्तीसगढ़ स्टेट रोलबाल एसोसिएशन ने इस स्पर्धा के लिए तैयार की जा रही टीम में शामिल होने कल्पना समेत चुने गए सभी खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं। रोलबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध और खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ से मान्यता स्टेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार 8वीं सीनियर जूनियर और मिनी (अंडर 11) राज्य रोल बॉल चैंपियनशिप 8 से 7 सितंबर 2024 को लेफ्टिनेंट राजेश पटेल बास्केटबॉल स्टेडियम, सेक्टर 2, भिलाई में आयोजित की गई थी। इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सीनियर खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया गया।

यह कैंप अगले माह 12 से 18 फरवरी तक सेक्टर 2 राजेश पटेल बास्केटबॉल स्टेडियम, भिलाई-दुर्ग में आयोजित होने जा रहा है। कल्पना मेहता को भी इस कैंप में शामिल होकर अभ्यास के लिए न्यौता भेजा गया है। कैंप के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम सूची में शामिल खिलाड़ी 22 से 25 फरवरी के बीच तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु में आयोजित 21वीं सीनियर राष्ट्रीय रोल बॉल चैंपियनशिप 2024 में हिस्सा लेंगे। वर्तमान में कल्पना अभी फिजिक्स वाला कोचिंग इंस्टिट्यूट में एनपीएस हेड के पद पर कार्यरत है।


महिला खिलाड़ी

1. सुभद्रा पटनायक
2. कल्पना मेहता
3. श्रेया सिंह
4. परमदीप कौर
5. आरती निषाद
6. नम्रता सिंह
7. स्टुटी सोफिया
8. हेतल पजवानी
9. सत्या द्विवेदी
10. इशिका गुप्ता


पुरुष खिलाड़ी

1. अक्षत जग्गी
2. हर्षदीप सिंह
3. पवन दीप सिंह
4. प्रियांशु चैधरी
5. हिमानिचल हरदेल
6. यूराज सिंह
7. तुषार जांगड़े
8. राहुल कश्यप
9. प्रद्युम्न लिमशकरे
10. अभय बर्मन
11. जॉय जोह
12. संकल्प जायसवाल
13. अविनाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here