नूतन संकल्प: एक काॅल पर मदद को घर पहुंचेंगे वार्ड वॉलंटियर, रिवर फ्रंट चौपाटी की तर्ज में निखारेंगे हसदेव तट

Share Now

चुनावी सीजन में भैयाजी के जयकारे गूंज रहे हैं। मैदान-ए-सियासी जंग में उतरे पार्षद प्रत्याशी जीत के बाद अपने-अपने वार्डों के कायाकल्प का बीड़ा उठाने दृढ़-संकल्पित हो रहे हैं। ऐसे में हमेशा से ही इस क्षेत्र में राजनीति का केंद्र बिंदू रही पुरानी बस्ती की सियासी हवा इन गुजरती सर्दियों में भला सरगर्म होने से कैसे दूर रह सकती है। लिहाजा इतिहास में पार्षद से लेकर मंत्री तक, ढेरों उदाहरण चुनकर मंत्रालय तक भेज चुकी पुरानी बस्ती की तंग गलियों में भी कल की ढेरों उम्मीदें दौड़ लगा रही है।


कोरबा(thevalleygraph.com)। इसी कड़ी में चाक पर चक्कर लगाते कल के पक्के घड़े की तरह वार्ड के विकास की कच्ची कार्ययोजना सुनाई दी। इनमें जीवनदायिनी हसदेव तट पर रिवर फ्रंट की तर्ज पर चौपाटी विकसित करने जैसी उम्दा अवधारणाएं हैं, तो वार्डवासियों की मदद करने एक काॅल पर घर पहुंच सेवा के लिए वार्ड वॉलंटियर जैसा नवीन कान्सेप्ट भी शामिल है। आइए जानते हैं इस वार्ड के लिए बनाए गए नूतन संकल्प में और क्या-क्या शामिल किए गए हैं, जिनकी जरुरत जनता के लिए काफी अहम बात मानी जा सकती है।


1. वार्ड में सड़क, नाली, पेयजल, सफाई की लड़ाई लड़ने में सक्षम है।

2. सभी मोहल्ला में पार्षद प्रतिनिधि बनायेंगे जो फोन करने पर घर पहुंचकर सेवा देंगे।

3. हर घर में शासकीय योजनाओं की जानकारी देंगे, सरकार के सरकारी योजनाओं को

दिलाने निःशुल्क विधिक सहायता मिलेगा।

4. शादी एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सर्वसुविधा युक्त मंगल भवन बनवायेंगे ।

5. पुराना बस स्टेण्ड कोरबा में सुविधाओं का विकास करेंगे।

6. हसदेव तट पर रिवर फ्रंट चौपाटी बनवायेंगे जहां पुरानी बस्ती के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा ।

7. महिला सदन बनायेंगे जहां महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और सांस्कृति कार्यक्रम कर सकेंगे।

8. युवाओं के लिए खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट, व्हालीबाल, कराते, बॉक्सिंग, जिमखाना जैसे इंडोर खेल मैदान का विकास करेंगे।

9. वार्ड में राज्य स्तरीय लोक महोत्सव का कार्यक्रम करेंगे, जिसमें पुरानी बस्ती के प्रतिभाओं का सम्मान होगा और कोरबा जिले में बस्ती की पहचान मिलेगी।

10. शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल की स्थापना करेंगे।

11. युवाओं, महिलाओं के रोजगार एवं उनके भविष्य संवारने के लिए सिलाई, कढ़ाई, कम्प्यूटर ट्रेनिंग, आई.टी.आई. की निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

महाकुंभ में वार्ड 26 के निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने कराया विशेष अनुष्ठान, हर घर बंटा पवित्र प्रसाद… देखिए Video

कोरबा। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के अवसर पर वार्ड क्रमांक 26 पंडित रविशंकर शुक्ल…

15 hours ago

इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबाक्सिंग स्पर्धा के लिए राज्य की टीम राजधानी दिल्ली रवाना

रायपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में नई दिल्ली में के डी जाधव इनडोर…

2 days ago

21वीं सीनियर राष्ट्रीय रोलबॉल चैंपियनशिप 2024 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी कल्पना

कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले की होनहार खिलाड़ी कल्पना मेहता ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए…

2 days ago

KN कॉलेज में प्राध्यापक-विद्यार्थियों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर लिया बापू के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कमला नेहरु काॅलेज में दी गई मौन श्रद्धांजलि राष्ट्रपिता महात्मा…

2 days ago

VPS के गौरव : खेलो इंडिया ईस्ट जोन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी Fighter Girls झील और कात्यायनी

कोरबा(thevalleygraph.com)। खेलो इंडिया ईस्ट जोन चैंपियनशिप के लिए विनायक पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं का…

2 days ago