महलों की नहीं, मैं बस्ती में रहती हूं, आप में से एक हूं, आपके रोज के संघर्ष से वाकिफ हूं, अपनी मुश्किलें दूर करने का एक मौका दीजिए : संजू देवी


हम अपने घर-परिवार पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, मुझ में भी आपको अपनी बेटी-बहन और बहू नजर आएगी, क्योंकि मैं भी बस्ती की बेटी हूं। इसलिए आपकी परेशानियों और संघर्ष से परिचित हूं। कांग्रेस ने शहर को दिया सिर्फ धोखा और इस बार जनता मौका नहीं देगी।


कोरबा। यह बातें भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने जनसंपर्क अभियान के दौरान सुमेधा, दर्री, नगौईखार, लाटा, अगारखार वार्ड में में कही। उन्होंने लोगों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्रीमती राजपूत ने कहा कि मैं आप लोगों के बीच से हूं। मैं भी बस्ती के बीच में रहती हूं। बस्तियों में लोगों को होने वाली हर एक समस्याओं से अच्छी तरह से अवगत हूं। मेरा संकल्प यही है कि कोरबा शहर की हर बस्तियों को सर्व सुविधायुक्त बनाना। श्रीमती राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के महापौर बस्तियों में जाने से परहेज करते हैं, क्योंकि उन्होंने कोई काम नहीं कराया। कांग्रेस के पूर्व महापौर को खुद के वार्ड में लोगों ने घेराव कर दिया था।श्रीमती राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं, पूर्व महापौर, पूर्व सभापति और उनके जितने भी एमआईसी सदस्य थे, उनके वार्ड का नजारा देख लीजिए, इसी से आप अंदाजा लगा लेंगे की बाकि शहर की बस्तियों का क्या हाल होगा।

   अब चुनाव में कांग्रेस पार्टी कह रही है कि समस्याओं का निदान कर देंगे, 10 साल जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था, बार-बार मौका लेकर आम जनता को कांग्रेस ने सिर्फ धोखा दिया है। 5 साल पहले कांग्रेस ने कहा था सभी वार्डों को मॉडल वार्ड बनाएंगे एक भी वार्ड मॉडल नहीं बना। ऐसे धोखेबाज कांग्रेस की नगर सरकार को नगर निगम से उखाड़ फेंकने का यह स्वर्णिम अवसर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *