वार्ड 50 से लेकर मेयर की चेयर तक लोग कांग्रेस को पुनः काबिज-स्थापित देखना चाहते हैं : सुनीता गेंदराम साहू

Share Now

सिर्फ एक साल में ही प्रदेश में काबिज भाजपा के भ्रम और कुशासन को लोग जान चुके हैं। भाजपा ने लोगों को सिर्फ बाटंने का काम किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता की जरुरतों और परेशानियों में साझेदार रही है। अगर क्षेत्र का विकास कर सकती है वो सिर्फ कांग्रेस है, इसलिए हाथ के निशान पर बटन दबाना होगा। जनता जागरूक है, और पता है कांग्रेस पार्टी विकास को धरातल पर लाना जानती है। यही वजह है जो कांग्रेस को नगर निगम कोरबा में संपूर्ण क्षेत्र की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। आने वाली 11 फरवरी को वार्ड 50 ही नहीं, नगर के समस्त 67 वार्डों और महापौर पद पर अपने फैसले का ऐलान कर कोरबा की जनता भाजपा के सिर्फ एक साल के कुशासन का हिसाब कर देगी।


कोरबा(thevalleygraph.com)। यह बातें वार्ड 50, सीएसईबी हसदेव क्रमांक-3 एवं प्रेमनगर से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सुनीता गेंदराम साहू ने डोर टू डोर प्रचार अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने जनता को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि वह जिस क्षमता और ताकत के साथ घर-घर जनसंपर्क कर रहीं हैं, जनता से भी उसी उत्साह के साथ अपार जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। चुनावी मैदान फतेह करने वे इस मुकाबले में धुआंधार दौरे कर रहीं हैं। श्रीमती साहू ने कहा कि जिस तरह से उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, उससे साफ जाहिर होता है कि जनता भाजपा के भ्रम, झूठ और जुमलों में नहीं फंसेगी। निश्चित तौर पर एक बार फिर वार्ड 50 से लेकर नगर निगम के महापौर की कुर्सी पर कांग्रेस ही सत्ता ही काबिज होगी।


कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सुनीता गेंदराम साहू अपने वार्ड के अंतर्गत लगातार जनसपर्क अभियान कर रहीं हैं। वार्ड के विभिन्न इलाकों पहुंच कर जनता से रूबरू हो रही हैं। इस दौरान आम जन और हर वर्ग उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत कर कर पूर्ण समर्थन का भरोसा भी जता रहा है। काग्रेस पार्टी ने इस बार वार्ड 50 में श्रीमती सुनीता गेंदराम साहू के रुप में एक स्वच्छ, लोकप्रिय और समर्पित चेहरे को मौका दिया है, जिसे लेकर वार्डवासियों में भी खासा उत्साह देखने का मिल रहा है।


श्रीमती सुनीता गेंदराम साहू ने कहा कि नगर निगम कोरबा में पिछले दस वर्षों से काबिज कांग्रेस ने वार्ड में सफाई व्यवस्था से लेकर पीने के पानी जैसे सभी मूलभूत जरुरतों को पूरा किया है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वह भी जनका की अपेक्षाओं में खरा उतरने हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से यह विश्वास है कि वार्ड 50 में कांग्रेस भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी पहली प्राथमिकता वार्ड की मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करना रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं यह चुनाव किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं लड़ रही, बल्कि जनता की आवश्यकताओं, उम्मीदों और अपेक्षाओं के लिए लड़ रही हंू। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिर्फ एक साल की भाजपा के कुशासन से जनता तंग आ चुकी और अपने शहर में कांग्रेस को पुनः काबिज-स्थापित देखना चाहती है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

स्कूलों-शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण के विरोध में आया छग प्राथमिक प्रधान पाठक संघ, कहा- विलोपित होकर औचित्यहीन हो जाएगा HM का पद

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 28.04.2025 को जारी स्कूलों एवं शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण किए जाने…

7 hours ago

अच्छी खबर: बिजली कंपनी के पेंशनर्स की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, अब 55% की दर, एक जनवरी से मिलेगा लाभ

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की…

7 hours ago

1 CG बटालियन NCC के कमांडिंग ऑफिसर ने किया केन्द्रीय विद्यालय नंबर-2, NTPC कोरबा का दौरा

1 सीजी बटालियन NCC कोरबा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सेंथिल कुमार एस मंगलवार को केन्द्रीय…

8 hours ago

भारत-पाक तनाव के बीच 2nd लाइन ऑफ ARMY कही जाने वाली NCC के कैडेट्स ने थामी बंदूक और फौजी स्टाइल में किया फायरिंग अभ्यास

1 CG बटालियन एनसीसी कोरबा की निगरानी में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजा…

15 hours ago

जल्दी से अप टू डेट कर लें नंबर प्लेट, क्योंकि अभी समझाइश की कवायद, फिर चलेगी कार्यवाही की कसावट

कोरबा। जिला परिवहन विभाग की गुजारिश है कि वाहन मालिक अपनी बाइक व कार समेत…

16 hours ago

कोयला चोरी के फर्जी आंकड़े व बचत स्टॉक की संसदीय समिति से जांच कराएं कोयला मंत्री : ज्योत्सना महंत

कोरबा। लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोयला मंत्री जी.किशन रेड्डी को कोरबा…

1 day ago