अपने शिक्षक से अच्छी सीख हासिल करने एक विद्यार्थी के लिए स्कूल-काॅलेज का हर दिन शिक्षक दिवस होना चाहिए : डाॅ प्रशांत

Share Now

देखिए वीडियो..,कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित, विद्यार्थियों ने किया प्राध्यापकों को सम्मानित, प्राचार्य व गुरुजनों ने प्रदान किया मार्गदर्शन।

कोरबा(thevalleygraph.com)। आप अगर एक विद्यार्थी में हैं, तो हर एक दिन आपके लिए शिक्षक दिवस जैसा होना चाहिए, क्योंकि एक शिक्षक होने के नाते काॅलेज कैम्पस में उनकी उपस्थिति का प्रत्येक दिन अपने विद्यार्थियों के लिए एक नई सीख देने वाला होता है। अगर एक शिक्षक और विद्यार्थी परस्पर यही भाव लेकर आदान-प्रदान का क्रम बनाए रखें, तो दोनों का जीवन सार्थक साबित हो सकता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर यही लक्ष्य बनाएं कि शिक्षक व शिक्षार्थी आने वाले कल में एक आदर्श समाज और विकसित भारत की परिकल्पना साकार करने सतत अग्रसर रहेंगे।

यह बातें कमला नेहरु महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित शिक्षक दिवस समारोह के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य की अगुआई में प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की वंदना व देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस और डाॅ राधाकृष्णन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व पर अपने विचार रखे। प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए आगे कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर माता-पिता ने युवाओं को इस महाविद्यालय में अध्ययन करने भेजा है, उस पर निष्ठापूर्वक अडिग रहें और अपने लक्ष्य की ओर सधे हुए कदमों से आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष ब्र्रजेश तिवारी ने भी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों को सम्मानित किया गया और उनके चरण छूकर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे सहायक प्राध्यापकों में प्रमुख रुप से अजय मिश्रा, ब्रजेश तिवारी, डाॅ सुनील तिवारी, डाॅ सुशीला कुजूर, अनिल राठौर, भारती कुलदीप, डाॅ ललिता साहू, कुणाल दासगुप्ता, सुमित बनर्जी, मनीष पटेल, रामकुमार श्रीवास, सुरेश कुमार महतो, राकेश कुमार गौतम, नितेश यादव, शंकर यादव, सुरेंद्र कुर्रे, नदीम अंसारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

वरिष्ठ प्राध्यापकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान
इससे पूर्व महाविद्यालय में वर्षों से सेवा प्रदान कर युवाओं के अनगिनत बैच को उच्च शिक्षा प्रदान कर चुके संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी निरंतर सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। सम्मानित प्राध्यापकों में हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ अर्चना सिंह व भूगोल विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा शामिल हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

7 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

8 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago