Oplus_131072
रिमाइंडर…11 फरवरी को मतदान, मत चूकें श्रीमान
नगरीय निकाय चुनाव के नजरिए से प्रचार-प्रसार और सियासी सरगर्मी पीक पर, या फिर चरम पर है। खासकर नगर निगम कोरबा में महापौर की कुर्सी से लेकर 67 वार्ड पार्षद की सीटों पर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के शीर्ष नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। भाजपा से जहां 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस से कोरबा विधानसभा छीन लाने वाले नगर से प्रदेश में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो जैसे दिग्गज हैं, तो लोकसभा चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ से दूसरी बार कांग्रेस की नाक बचाने वाली बाजीगर नेत्री व सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जैसी शख्सियतों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। बीते दिनों स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी हाईप्रोफाइल सीट कोरबा से ही नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार का शुभारंभ किया था।
ऐसे में बसंत ऋतु की सुहानी हवाओं में आज से, यानि शुक्रवार 7 फरवरी को Rose Day से Valentine’s Week का आगाज हो गया। नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत मतदान को अब सिर्फ चार दिन शेष रह गए हैं और मौजूदा चुनावी सीजन के माध्यांतर में प्यार के मौसम के प्रवेश के साथ चौक-चौराहों और शहरी गलियों का माहौल अब ज्यादा रंगीन नजर आने लगेगा। गौर करने वाली बात होगी कि आज से शुरु हुए प्यार के अंग्रेजी सप्ताह के चौथे दिन, यानि 11 फरवरी को Promise Day पर मतदान के साथ चुनावी शोर थम जाएगा। वैलेंटाइन डे के अगले दिन EVM में बंद जनता का फैसला सामने होगा और परिणाम जारी होंगे।
कोरबा(thevalleygraph.com)। आम के पेड़ों में बौर खिल आए हैं, चुनावी सीजन के शोर के बीच प्यार के मौसम का दौर भी शुरु हो गया है। खासकर पश्चिम के कल्चर में रचने-बसने को तैयार नौजवानों के लिए Valentine’s Week का खास महत्व होता है, जिन्हें रोज डे से शुरु हुए सात दिन के फेस्टिवल का सालभर इंतजार होता है। पर ये साल चुनावी है और प्रचार-प्रचार के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने उम्मीदवार की उम्मीदों पर खरा उतरने की जुगत में सबसे ज्यादा युवा वर्ग ही मेहनत करता देखा जा रहा है। ऐसे में चुनावी सीजन और प्यार के मौसम के बीच एक अलग ही जायका पेश हो रहा है, जिसकी महक हवा में चारों ओर महसूस की जा सकती है।
अहम तरीखों की बात करें तो वैलेंटाइन वीक के चैथे दिन, यानि 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके तीन दिन बाद वैलेंटाइन डे पर ये सप्ताहिक फेस्टिवल समाप्त होगा और उसके अगले ही दिन, 15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव में हुए मतदान की मतगणना और परिणाम जारी होंगे।
VIP माला से फुलवारी महकी, दुकानों में बहार, इस हफ्ते दोगुना कारोबार
चुनाव प्रचार के मद्देनजर कोरबा शहर व उपनगरों में मंत्री-वीआईपी और बड़े नेताओं का आना-जाना लगातार जारी है। अपने-अपने क्षेत्रों, वार्डों में अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के लिए जन समर्थन की जुगत हासिल करने मंचीय कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। ऐसे में छोटी माला, मंझले माला और महामाला के आर्डर भी लगातार दिए जा रहे हैं। स्पष्ट है कि चुनावी सीजन में फूलों का कारोबार पहले ही काफी महक रहा है और अब वैलेंटाइन वीक के पदार्पण से अगले एक सप्ताह दुकानों में बहार बनी रहेगी और फूलों के कारोबार भी दोगुना की उम्मीद से कारोबारियों में खुशी की लहर है।
रिमाइंडर…11 फरवरी को मतदान, मत चूकें श्रीमान
याद रखें कि कोरबा जिले में नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव का निर्वाचन तीन चरणों में सम्पादित होगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतदान की तिथि 11 फरवरी एवं मतगणना की तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित है। जिले के कुल 6 नगरीय निकायों के अन्तर्गत कुल 163 वार्डों में मतदान केंद्र की कुल संख्या 425 है। इसमं नगर पालका निगम कोरबा अंतर्गत 67 वार्डो में 297 मतदान केंद्र, दीपका नगरीय निकाय के 21 वार्डों में 30 मतदान केंद्र, कटघोरा नगरीय क्षेत्र के 15 वार्डों में 21 मतदान केंद्र, बांकी मोंगरा के 30 वार्डो में 47 मतदान केंद्र एवं नगर पंचायत पाली व छुरीकला के 15-15 वार्डो में 15-15 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिले के सभी नगरीय निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 3,53,231 है, जिसमें पुरूष 1,77,566 महिला मतदाता 1,75,637 एवं तृतीय लिंग अंतर्गत 28 मतदाता शामिल हैं।
एनटीपीसी लिमिटेड में 400 पदों पर नई भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है।…
कोरबा जिले में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में पूर्णतः अंशकालिक संविदा शिक्षक भर्ती हेतु चल-साक्षात्कार (walk-in-interview)…
बदन पर सिपाही की जाबांज वर्दी सजाकर दिल में कुछ कर गुजरने का साहस और…
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तृतीय चरण के तहत रविवार को कटघोरा और पाली में…
पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक माह के भीतर एक बार फिर गौवंश के अवशेष मिले…
पंजाब से एक गजब की खबर सामने आ रही है। यहां सरकार में एक ऐसा…