कोरबा NTPC इंटक के अध्यक्ष बने KP चंद्रवंशी, नरेंद्र कुमार तिवारी को महामंत्री का दायित्व, 9 फरवरी की शाम होगा स्वागत-सम्मान

Share Now

कोरबा(thevalleygraph.com)। एनटीपीसी राष्ट्रीय ताप विद्युत कर्मचारी संघ (INTUC) के त्रिवार्षिक चुनाव एवं पंजीयन कार्यक्रम में एनटीपीसी इंटक के एडिशनल सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी ने यूनियन का भरोसा और अपनी लोकप्रियता बरकरार रखते हुए कोरबा एनटीपीसी इंटक के अध्यक्ष पद पर सुशोभित हुए हैं। श्रमिक हित में सदैव समर्पित रहे सक्रिय लीडर नरेंद्र कुमार तिवारी को यूनियन से महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। श्री चंद्रवंशी और श्री तिवारी के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने से संघ के साथियों में हर्ष की लहर है।


अध्यक्ष एव महामंत्री के बाद संघ के उपाध्यक्ष के रुप में युगल किशोर भोंसले, मेला राम, मदन गोपाल, हेमंत कुमार, राम लाल पटेल को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। संघ के उपमहासचिव का दायित्व जेपी पांडे, श्रीमती अर्चना सिंह व एमके वर्मा को सौंपा गया है। इसी तरह कोषाध्यक्ष का दायितव आरके देवांगन के कंधों पर रहेगा। संगठन सचिव का दायित्व तांत्रिक प्रसाद राठौर, कार्यालय प्रभारी एवं सचिव का दायित्व सीवी गजभिए को सौंपा गया है। संघ के सचिव की अहम जिम्मेदारी अनिल कुमार साहू, धनु प्रसाद अजय, अजीत उरांव, आईपी नायक, विकास कुमार बुनकर, अजय चैहान, रोशन मिंज, केके गवेल को सौंपा गया है। संघ के उप कोषाध्यक्ष का दायित्व आरके कटारे एवं बनवाली धीवर को सौंपा गया है। संघ की कार्यसमिति व कार्यकारिणी की अहम जिम्मेदारी बीआर रजक, सुमित कुमार, आतिश उपाध्याय, एस आर भार्या, लखन लाल कवर, पंकज गुप्ता, टी आर साहू, अंकित गुप्ता, के निक्को टोप्पो, जगमोहन, प्रमोद कुमार, गुलाब सिंह राठौर, सौरभ गुप्ता, संतोष आंचल, जीपी साहू, नरेश मीणा, दीपचंद मीणा, कृष्ण कुमार, रोहित पटेल, गजेंद्र पाल, एसके सोनी, अभिनेष शर्मा, विनय कुमार, आई केरकेट्टा को प्रदान की गई है। संगठन के साथियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संघ की ओर से बधाई दी गई।


कोरबा एनटीपीसी इंटक के अध्यक्ष एवं एडिशनल सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान समारोह का कार्यक्रम 9 फरवरी को शाम 6.30 एनटीपीसी इंटक कार्यालय में होगा। उन्होंने कार्यक्रम में संघ की ओर से इंटक के नवनिर्वाचत सभी कर्मठ साथीगणों को अपनी गरिमामयी मौजूदगी दर्ज कराने आमंत्रित किया है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NTPC Vacancy 2025 : एनटीपीसी में 400 पदों पर निकली बंपर भर्ती, हर महीने 55000 सैलरी, आवेदन शुरू

एनटीपीसी लिमिटेड में 400 पदों पर नई भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है।…

11 hours ago

Walk-in-Interview : KV- 2 NTPC, KV-3 और KV- 4 समेत केंद्रीय विद्यालयों में अंशकालिक संविदा शिक्षकों की भर्ती, नोट करें तारीख

कोरबा जिले में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में पूर्णतः अंशकालिक संविदा शिक्षक भर्ती हेतु चल-साक्षात्कार (walk-in-interview)…

22 hours ago

पहले तिलक-वंदन फिर पोलिंग पार्टी की आरती, हेडमास्टर ने लगाया बैज और पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तृतीय चरण के तहत रविवार को कटघोरा और पाली में…

1 day ago

हसदेव तट पर मिले गौवंश के अवशेष, आरोपियों को पकड़ने पार्षद नूतन सिंह ने किया 15 हजार के इनाम का ऐलान

पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक माह के भीतर एक बार फिर गौवंश के अवशेष मिले…

1 day ago