NEET UG 2025: नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुरू, अर्जी भरने इतने दिन का वक्त

Share Now

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी के नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नीट यूजी के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। नीट यूजी के लिए आवेदन फार्म 7 फरवरी से लेकर 7 मार्च 2025 तक भरे जाएंगे।


मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए योग्य अभ्यर्थी नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसमें महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं नीट यूजी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2025 को रात्रि 11:50 तक रखी गई है इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में संशोधन का अवसर 9 मार्च से 11 मार्च 2025 तक दिया गया है।

आवेदन शुल्क

नीट यूजी 2025 में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹1700 रखा गया है जबकि ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 1600 रुपए रखा गया है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 रखा गया है इंडिया से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए 9500 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आयु सीमा

नीट यूजी परीक्षा किसी भी आयु वर्ग का अभ्यर्थी दे सकता है इसके लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है लेकिन इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष रखी गई है जो की 31 दिसंबर 2025 तक होनी चाहिए यह न्यूनतम आयु सीमा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के हिसाब से तय की गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी और अंग्रेजी विषयों में 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।


आवेदन फॉर्म शुरू: 7 फरवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 7 मार्च 2025


ऑनलाइन आवेदन: यहां क्लिक करें


https://examinationservices.nic.in/neet2025/root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFcFR+natXIEjJ1rCf6DMgOr/hcv4rs34T5gNmvCx/R+a


चयन प्रक्रिया

नीट यूजी 2025 के लिए परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को किया जाएगा यह परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:00 तक आयोजित की जाएगी इसके बाद रिजल्ट 14 जून 2025 को जारी किया जाएगा अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंकों एवं उनकी चॉइस के आधार पर संस्थान आवंटित किया जाएगा जिसके विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया

नीट यूजी 2025 के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए सबसे पहले एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। फिर रिक्रूटमेंट ऑप्शन में नीट यूजी 2025 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।

अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने हैं। फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी चेक करें और इसे फाइनल सबमिट कर दें। अंत में भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें। अंतिम तिथि के बाद किसी भी माध्यम से भरे गए आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए समय सीमा का जरूर ध्यान रखें।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

BALCO की सर्कुलर इकोनॉमी से नवनिर्माण को नई राह, पर्यावरण की देखभाल के साथ फ्लाई ऐश से फ्लैट तक स्थानीय समुदाय व सूक्ष्म उद्योगों को सशक्त बनाने की पहल

बालकोनगर(8 अगस्त 2025)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) सर्कुलर इकोनॉमी को…

11 hours ago

करीब साढ़े 6 घंटे लेट आई लिंक एक्सप्रेस, क्योंकि ट्रैक पर अचानक आ गिरा था पत्थर, पायलट ने आपात ब्रेक लगाकर टाला बड़ा हादसा

शुक्रवार को विशाखापत्तनम से कोरबा लौट रही लिंक एक्सप्रेस करीब साढ़े 6 घंटे लेट से…

12 hours ago

3 माह के भीतर अपने घर में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाएं बिजलीकर्मी, नहीं तो बिजली बिल में विशेष रियायत रद्द

परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं…

13 hours ago

रक्षाबंधन पर ‘बहिनी मन संग राखी के तिहार’ का आयोजन, मंत्री लखन ने कोरबा की बहनों को भेजा आमंत्रण

कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…

14 hours ago

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

23 hours ago