जिस स्टूडेंट से नकल मिलेगा, उसके साथ उस प्राध्यापक का नाम भी नोट किया जाएगा, जो परीक्षा हॉल में ड्यूटी पर है : डॉ तरुण धर दीवान

Share Now

बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण धर दीवान ने कॉलेज परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित हों, खास इसे लेकर न्यूज ग्रुप theValleygraph.com (द वैलीग्राफ) की टीम से कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय या महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ. दीवान ने टास्क फोर्स ग्रुप बनाया गया है। ऐसा इसलिए, ताकि समय रहते हुए परीक्षा के दौरान आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। डॉ दीवान ने चेतावनी दी है कि परीक्षाओं का संचालन सभी महाविद्यालय में अच्छे से हो इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण धर दीवान ने कहा कि विद्यार्थियों के कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व ही चेक कर लें। अच्छी तरह परख लें कि कोई भी परीक्षार्थी अनावश्यक सामग्री लेकर परीक्षा कक्ष में तो नहीं गया है। साथ में जिस विद्यार्थी से नकल प्राप्त होगा, वहां ड्यूटी कर रहे प्राध्यापक जिसकी ड्यूटी लगी है, उसका नाम भी नोट किया जाएगा।


बिलासपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण धर दीवान ने बताया कि प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने ली। साथ ही सबसे पहले परीक्षा परिणाम भी निकला। परीक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 फ़रवरी को बीएससी होम साइंस प्रथम सेमेस्टर के अंतिम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति अचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई एवं कुलसचिव शैलेंद्र दुबे ने परीक्षा विभाग के परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुण धर दीवान एवं पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। प्रदेश में सबसे पहले परीक्षा आयोजित करने और सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की तारीफ की। साथ ही आगामी होने वाले वार्षिक परीक्षा की तिथि भी 2 माह पहले ही परीक्षा विभाग ने घोषित कर दी है, ताकि विद्यार्थियों को समय रहते तैयारी करने का पर्याप्त अवसर मिल सके।


विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय या महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ.तरुण धर दीवान द्वारा टास्क फोर्स ग्रुप बनाया गया है, ताकि समय रहते हुए परीक्षा के दौरान आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा सके ताकि विधार्थियो को समय रहते जानकारी उपलब्ध हो। टास्क फोर्स में विषय विशेषज्ञों को भी जोड़ा गया है, ताकि परीक्षा के दौरान आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का तात्कालिक रूप से समाधान विद्यार्थियों तक पहुंचे।


आगामी होने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए कुछ परीक्षा तिथियां को भी संशोधन करते हुए आगे बढ़ाया गया है।,अधिकांश प्राध्यापक की ड्यूटी भी चुनाव में लगी हुई है, एक तरफ लगातार परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान चुनाव के प्रारंभ होने से प्राध्यापकों की ड्यूटी चुनाव में लगातार लग रही है ,टास्क फोर्स में विषय विशेषज्ञों को भी जोड़ा गया है ताकि परीक्षा के दौरान आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का तात्कालिक रूप से समाधान विद्यार्थियों तक पहुंचे।


परीक्षाओं का संचालन सभी महाविद्यालय में अच्छे से हो इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ तरुण धर दीवान ने कहा कि विद्यार्थियों के कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व ही चेक कर लें। अच्छी तरह परख लें कि कोई भी परीक्षार्थी अनावश्यक सामग्री लेकर परीक्षा कक्ष में तो नहीं गया है। साथ में जिस विद्यार्थी से नकल प्राप्त होगा, वहां ड्यूटी कर रहे प्राध्यापक जिसकी ड्यूटी लगी है, उसका नाम भी नोट किया जाएगा। स्नातकोत्तर की भी परीक्षाएं सेमेस्टर की लगातार चल रही हैं और परीक्षा परिणाम भी परीक्षा विभाग द्वारा लगातार घोषित किया जा रहे हैं। इसी कार्य में एमएससी आईटी फर्स्ट एवं एमएससीआईटी थर्ड सेम का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जा चुका है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

Walk-in-Interview : KV- 2 NTPC, KV-3 और KV- 4 समेत केंद्रीय विद्यालयों में अंशकालिक संविदा शिक्षकों की भर्ती, नोट करें तारीख

कोरबा जिले में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में पूर्णतः अंशकालिक संविदा शिक्षक भर्ती हेतु चल-साक्षात्कार (walk-in-interview)…

6 hours ago

पहले तिलक-वंदन फिर पोलिंग पार्टी की आरती, हेडमास्टर ने लगाया बैज और पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तृतीय चरण के तहत रविवार को कटघोरा और पाली में…

15 hours ago

हसदेव तट पर मिले गौवंश के अवशेष, आरोपियों को पकड़ने पार्षद नूतन सिंह ने किया 15 हजार के इनाम का ऐलान

पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक माह के भीतर एक बार फिर गौवंश के अवशेष मिले…

16 hours ago

BJP ने विधायक पुरंदर मिश्रा को सौंपी कोरबा नगर निगम के लिए सुघ्घर सभापति के खोज की जिम्मेदारी, देखिए 10 की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के सभापति की कुर्सी पर सुयोग्य जनप्रतिनिधि के चयन…

19 hours ago