वार्ड 26 में निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान की भावनात्मक अपील : “सेवा का अंतिम अवसर दें”

Share Now

कोरबा। वार्ड 26 के निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान (टॉर्च छाप) ने चुनावी समर में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए वार्डवासियों से एक आखिरी बार सेवा का अवसर मांगा है। बीते दो कार्यकाल में उन्होंने वार्ड के विकास और जनता की भलाई के लिए जो प्रयास किए, उसे जनता बखूबी जानती है। अब, जब बाहरी हस्तक्षेप और असामाजिक तत्व वार्ड में गंदगी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और स्वाभिमान की रक्षा करने की अपील की है।

अब्दुल रहमान ने अपनी अपील में कहा, “आप सभी ने दो बार मुझ पर विश्वास जताया, और मैंने कभी भी आपको निराश नहीं किया। मैंने हर परिस्थिति में आपके साथ खड़े होकर वार्ड को बेहतर बनाने का प्रयास किया। लेकिन अभी भी कुछ महत्वपूर्ण कार्य अधूरे हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए मैं आपसे एक आखिरी मौका चाहता हूँ।”

बाहरी ताकतों से सावधान रहने की अपील

अब्दुल रहमान ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस बार चुनावी माहौल अलग है। बाहरी ताकतें और बड़े राजनीतिक दल वार्ड की स्वच्छ राजनीति को दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जनता को आगाह किया कि वे किसी के झूठे वादों या दबाव में आकर अपने वार्ड की अस्मिता से समझौता न करें।

यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरे वार्ड का चुनाव है

अब्दुल रहमान ने भावुक होते हुए कहा, “यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हमारे पूरे वार्ड का भविष्य तय करेगा। यह चुनाव यह सुनिश्चित करेगा कि हमारा वार्ड बाहरी लोगों के हाथों में जाएगा या फिर हम इसे अपने ही हाथों में सुरक्षित रखेंगे। हमें मिलकर अपने वार्ड की रक्षा करनी है और इसे विकास के मार्ग पर आगे ले जाना है।”

वार्ड विकास की निरंतरता का संकल्प

अपने घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने वार्ड की असली जरूरतों को प्राथमिकता दी है और जनता यह भली-भांति जानती है कि इन जरूरतों को सिर्फ वही पूरा कर सकते हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि यदि उन्हें फिर से सेवा का अवसर मिलता है, तो वे पहले की तरह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

आपका यह निर्णय वार्ड की तकदीर बदलेगा

अब्दुल रहमान ने अंत में जनता से हाथ जोड़ते हुए कहा, “मैं आप सबसे सिर झुकाकर, दिल से निवेदन करता हूँ—मुझे एक आखिरी बार सेवा का अवसर दें। यह सिर्फ एक वोट नहीं, बल्कि हमारे वार्ड के भविष्य की नींव है।”

अब देखना यह होगा कि वार्ड 26 के मतदाता इस चुनाव में किसे अपना समर्थन देते हैं और क्या वे अब्दुल रहमान को एक बार फिर अपना प्रतिनिधि चुनते हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

BALCO की सर्कुलर इकोनॉमी से नवनिर्माण को नई राह, पर्यावरण की देखभाल के साथ फ्लाई ऐश से फ्लैट तक स्थानीय समुदाय व सूक्ष्म उद्योगों को सशक्त बनाने की पहल

बालकोनगर(8 अगस्त 2025)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (BALCO) सर्कुलर इकोनॉमी को…

11 hours ago

करीब साढ़े 6 घंटे लेट आई लिंक एक्सप्रेस, क्योंकि ट्रैक पर अचानक आ गिरा था पत्थर, पायलट ने आपात ब्रेक लगाकर टाला बड़ा हादसा

शुक्रवार को विशाखापत्तनम से कोरबा लौट रही लिंक एक्सप्रेस करीब साढ़े 6 घंटे लेट से…

12 hours ago

3 माह के भीतर अपने घर में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाएं बिजलीकर्मी, नहीं तो बिजली बिल में विशेष रियायत रद्द

परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं…

13 hours ago

रक्षाबंधन पर ‘बहिनी मन संग राखी के तिहार’ का आयोजन, मंत्री लखन ने कोरबा की बहनों को भेजा आमंत्रण

कोरबा नगर विधायक और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी रक्षाबंधन की…

14 hours ago

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

23 hours ago