वार्ड 26 में निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान की भावनात्मक अपील : “सेवा का अंतिम अवसर दें”

Share Now

कोरबा। वार्ड 26 के निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान (टॉर्च छाप) ने चुनावी समर में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए वार्डवासियों से एक आखिरी बार सेवा का अवसर मांगा है। बीते दो कार्यकाल में उन्होंने वार्ड के विकास और जनता की भलाई के लिए जो प्रयास किए, उसे जनता बखूबी जानती है। अब, जब बाहरी हस्तक्षेप और असामाजिक तत्व वार्ड में गंदगी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और स्वाभिमान की रक्षा करने की अपील की है।

अब्दुल रहमान ने अपनी अपील में कहा, “आप सभी ने दो बार मुझ पर विश्वास जताया, और मैंने कभी भी आपको निराश नहीं किया। मैंने हर परिस्थिति में आपके साथ खड़े होकर वार्ड को बेहतर बनाने का प्रयास किया। लेकिन अभी भी कुछ महत्वपूर्ण कार्य अधूरे हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए मैं आपसे एक आखिरी मौका चाहता हूँ।”

बाहरी ताकतों से सावधान रहने की अपील

अब्दुल रहमान ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस बार चुनावी माहौल अलग है। बाहरी ताकतें और बड़े राजनीतिक दल वार्ड की स्वच्छ राजनीति को दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने जनता को आगाह किया कि वे किसी के झूठे वादों या दबाव में आकर अपने वार्ड की अस्मिता से समझौता न करें।

यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरे वार्ड का चुनाव है

अब्दुल रहमान ने भावुक होते हुए कहा, “यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हमारे पूरे वार्ड का भविष्य तय करेगा। यह चुनाव यह सुनिश्चित करेगा कि हमारा वार्ड बाहरी लोगों के हाथों में जाएगा या फिर हम इसे अपने ही हाथों में सुरक्षित रखेंगे। हमें मिलकर अपने वार्ड की रक्षा करनी है और इसे विकास के मार्ग पर आगे ले जाना है।”

वार्ड विकास की निरंतरता का संकल्प

अपने घोषणापत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने वार्ड की असली जरूरतों को प्राथमिकता दी है और जनता यह भली-भांति जानती है कि इन जरूरतों को सिर्फ वही पूरा कर सकते हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि यदि उन्हें फिर से सेवा का अवसर मिलता है, तो वे पहले की तरह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

आपका यह निर्णय वार्ड की तकदीर बदलेगा

अब्दुल रहमान ने अंत में जनता से हाथ जोड़ते हुए कहा, “मैं आप सबसे सिर झुकाकर, दिल से निवेदन करता हूँ—मुझे एक आखिरी बार सेवा का अवसर दें। यह सिर्फ एक वोट नहीं, बल्कि हमारे वार्ड के भविष्य की नींव है।”

अब देखना यह होगा कि वार्ड 26 के मतदाता इस चुनाव में किसे अपना समर्थन देते हैं और क्या वे अब्दुल रहमान को एक बार फिर अपना प्रतिनिधि चुनते हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

पहले तिलक-वंदन फिर पोलिंग पार्टी की आरती, हेडमास्टर ने लगाया बैज और पुष्प वर्षा कर स्वागत-अभिनंदन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तृतीय चरण के तहत रविवार को कटघोरा और पाली में…

8 hours ago

हसदेव तट पर मिले गौवंश के अवशेष, आरोपियों को पकड़ने पार्षद नूतन सिंह ने किया 15 हजार के इनाम का ऐलान

पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक माह के भीतर एक बार फिर गौवंश के अवशेष मिले…

8 hours ago

BJP ने विधायक पुरंदर मिश्रा को सौंपी कोरबा नगर निगम के लिए सुघ्घर सभापति के खोज की जिम्मेदारी, देखिए 10 की लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के सभापति की कुर्सी पर सुयोग्य जनप्रतिनिधि के चयन…

12 hours ago

Clerk & Peon Vacancy, 20 हजार वेतन और निःशुल्क आवेदन के लिए सिर्फ आज शाम 5 बजे तक वक्त

नौकरी की खोज में जुटे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।…

18 hours ago

बिना बताए थे चुनाव कार्य से नदारद, असंचयी प्रभाव से रोकी गई दो हेडमास्टरों की एक वार्षिक वेतनवृद्धि

बिना बताए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने…

1 day ago