नगरीय निकायों में चुनाव लड़ रहे प्रदेशभर के महापौर व पार्षद अभ्यर्थियों की संख्या पर फोकस प्रपत्र जारी हुआ। अभ्यर्थियों की दलीय संबद्धता के साथ रविवार की शाम जारी इस प्रपत्र में संभवतः भूलवश इण्डियन नेशनल कांग्रेस का नाम छूट गया है। इसकी जगह इण्डियन नेशनल पार्टी लिखा गया है। जाहिर है कि इस त्रुटि के चलते जनसंपर्क के अधिकृत ग्रुप में प्रसारित जानकारी पर सवाल उठना लाजमी है। इस विषय पर कोरबा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत का कहना है कि आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई भी फाॅर्मेट जिले के द्वारा नहीं बनता है।
रायपुर/कोरबा(thevalleygraph.com)। एक दिन पहले नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 को लेकर चुनाव मैदान में आए अभ्यर्थियों का विवरण जारी किया गया है। रविवार की शाम 7 बजकर 50 मिनट पर जिला प्रशासन के जनसंपर्क विभाग से अधिकृत वाट्सएप ग्रुप पर जारी इस विवरण में चुनाव लड़ रहे प्रदेशभर के सभी नगरीय निकायों के महापौर पद, अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों की संख्या बताई गई है। छत्तीसगढ़ के कुल 33 जिलों के नगरीय निकायों के ब्यौरा वाले इस प्रपत्र में दी गई सारणी के अनुसार पहले नंबर पर सरल क्रमांक, फिर क्रमशः जिला व तीसरे काॅलम में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या दी गई है। सारणी के चैथे, पांचवे, छठवें, सातवें, आठवें, नौवे और दसवें काॅलम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नाम, 11वें व 12वें काॅलम में अन्य व निर्दलीय और 13वें यानि अंतिम काॅलम में योग लिखा गया है। इस प्रपत्र में दर्ज चतुर्थ से दसवें काॅलम में गौर करने वाली बात यह है कि इनमें लिखे राजनीतिक पार्टियों के नाम में क्रमशः आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (माकर््िसष्ट), आठवें काॅलम में इण्डियन नेशनल पार्टी, नौवें में नेशनल पीपुल्स पार्टी एवं दसवें नंबर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) लिखा है। खास बात यह है कि इस प्रपत्र से राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस का नाम गायब है। इस टेबल के किसी भी काॅलम कांग्रेस नहीं लिखा है, जबकि उसके स्थान पर आठवें काॅलम में इण्डियन नेशनल पार्टी लिखा गया है। प्रपत्र में ऐसा क्यों हुआ, यह त्रुटि, चूक है या भूल, इसका पता तो संबंधित विभाग ही बता सकता है, पर कोरबा जिला प्रशासन का कहना है कि आॅफिशियली ऐसा कोई भी फाॅर्मेट जिले के द्वारा नहीं बनता है। अलबत्ता यह जरुर कहा जा रहा है कि संभवतया फाॅर्मेट में इण्डियन नेशनल पार्टी की जगह इण्डियन नेशनल कांग्रेस होना चाहिए था।
महापौर प्रपत्र
पार्षद प्रपत्र
मेयर-अध्यक्ष में भाजपा से सर्वाधिक 283, इण्डियन नेशनल पार्टी के 271 अभ्यर्थी, जबकि जकांछ से शून्य
प्रदेशभर के 33 जिले से नगरीय निकाय निर्वाचन में नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर निगम के महापौर पद के लिए कुल 970 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जशपुर से सर्वाधिक 302 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक 283 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जबकि इस प्रपत्र के मुताबिक इण्डियन नेशनल पार्टी 271 अभ्यर्थियों के साथ दूसरे स्थान पर है। बहुजन समाज पार्टी से 25, आम आदमी पार्टी के 26 जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) व नेशनल पीपुल्स पार्टी के अभ्यर्थियों की संख्या शून्य है। यानि इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में महापौर व अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) व नेशनल पीपुल्स पार्टी से कोई नहीं है।
रायपुर के सर्वाधिक 811 समेत पार्षद पद के लिए मैदान में कुल 9452 अभ्यर्थी
इसी तरह पार्षद पद के चुनाव में सभी नगरीय निकायों को मिलाकर प्रदेश के 33 जिलों से कुल 9452 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें रायपुर के सबसे ज्यादा 811 पार्षद पद प्रत्याशी हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी के तीन हजार 176 और इस प्रपत्र के अनुसार इण्डियन नेशनल पार्टी के तीन हजार 139 अभ्यर्थी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं।
जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संघ…
अगर आपको भी समुंदर से प्यार है तो इसकी सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी निभाकर देश…
पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी तो दी ही,…
साइबर थाने के मुताबिक किसी अंजान कॉलर से सिर्फ एक काॅल आया, जिसे उठाना ही…
काफी चिंताजनक हालत में चिकित्सा महाविद्यालय लाई गई एक विवाहिता ने कुछ ही देर बाद…
सर्दियों की रुखसती के बीच मौसम में भारी फेरबदल की संभावनाएं बन रही हैं। मौसम…