Home छत्तीसगढ़ निगमायुक्त आशुतोष पांडेय ने निभाया मतदान का कर्तव्य, नागरिकों से कहा- ‘वोटिंग...

निगमायुक्त आशुतोष पांडेय ने निभाया मतदान का कर्तव्य, नागरिकों से कहा- ‘वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें’

152
0

नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान का कर्तव्य निभाया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से अपील की, कि वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान ऐसी ताकत है, जिससे हम एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बन अपने देश को बदल सकते हैं। तो आइए, मतदान करें और देश का सम्मान बनें।


कोरबा(theValleygraph.com)। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने भी मतदान किया। वे सुबह करीब साढ़े आठ बजे मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। आयुक्त श्री पांडेय ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वोटिंग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान करने का अपील करते हुए कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मंगलवार को सुबह से प्रदेशभर में लोग बढ़ चढ़ कर मतदान कर रहे हैं। नगर निगम कोरबा के मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है और दोपहर दो बजे तक की स्थिति में 37 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here